Hindi

Varsha Bollamma की 8 साड़ी डिजाइंस, 1000 में HOLI पर करें रिक्रिएट

Hindi

कॉटन हैंडलूम साड़ी – कंफर्ट के साथ क्लास

 होली के लिए लाइट कलर की कॉटन साड़ी बेस्ट ऑप्शन हो सकती है। बाजार में आपको ₹700 से ₹900 में अच्छी क्वालिटी की कॉटन हैंडलूम साड़ी मिल जाएगी। ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी  के साथ जोड़ें।

Image credits: instagram
Hindi

मलमल साड़ी – हल्की और स्टाइलिश

मलमल की साड़ी एकदम हल्की, स्टाइलिश और कंफर्टेबल होती है। वर्षा बोलम्मा के वार्डरोब में ऐसी कई साड़ियां हैं। होली के लिए सफेद या हल्के पेस्टल शेड्स वाली मलमल साड़ी बेस्ट रहेगी।

Image credits: instagram
Hindi

रेड जॉर्जेट साड़ी-क्लास लुक

साउथ इंडियन एक्ट्रेस की तरह आप होली पर रेड जॉर्जेट साड़ी ट्राई कर सकती हैं। ये साड़ियां ₹700-₹1000 में आसानी से मिल जाती हैं। इसे बिंदी और खुले बालों के साथ स्टाइल करें।

Image credits: instagram
Hindi

चंदेरी प्रिंटेड साड़ी – एथनिक टच

अगर आप थोड़ा रिच लुक चाहती हैं, तो चंदेरी प्रिंटेड साड़ी परफेक्ट रहेगी। इस साड़ी को आप ₹900-₹1000 में खरीद सकती हैं। इसे मिनिमल मेकअप और छोटे झुमकों के साथ स्टाइल करें।

Image credits: instagram
Hindi

ब्लैक ऑर्गेंजा साड़ी – पार्टी रेडी लुक

आप होली के बाद पार्टी में एलिगेंट लुक चाहती हैं, तो ब्लैक ऑर्गेंजा साड़ी परफेक्ट रहेगी। ₹1000 के अंदर आपको यह साड़ी आसानी से मिल जाएगी। इसे हाई बन और बोल्ड लिपस्टिक के साथ जोड़ें।

Image credits: instagram
Hindi

कोटन सिल्क साड़ी

अगर आप एक लाइटवेट लेकिन एलीगेंट साड़ी पहनना चाहती हैं, तो वर्षा की तरह कोटन सिल्क साड़ी ट्राय करें। यह साड़ी आपको लोकल मार्केट में ₹800-₹1000 के बीच आसानी से मिल जाएगी। 

Image credits: instagram
Hindi

ब्लैक लिनेन साड़ी – ट्रेंडी और यूनिक

ब्लैक कलर की लिनेन साड़ी बेहद क्लासी लगती हैं। इस तरह की साड़ी को आप मैरुन ब्लाउज के साथ जोड़ें। एक हजार के अंदर इस तरह की साड़ी आ जाएगी। 

Image credits: instagram

विदेशी सैया होंगे देसी लुक के दीवाने, पहनें Maxwell की वाइफ Vini Raman से लहंगे

रूठे हुए बलमा भी लौटेंगे आपके पास, पहनें Tamannaah Bhatia से झुमके!

सालों से फंसी Gold नोज पिन नहीं होगी खराब, जानें नाक से निकालने का तरीका

ना मॉडर्न ना देसी! Baby Doll के रखें 3 लैटर वाले संस्कारी नाम