सालों से फंसी Gold नोज पिन नहीं होगी खराब, जानें निकालने का तरीका
Other Lifestyle Mar 05 2025
Author: Bhawana tripathi Image Credits:pinterest
Hindi
चिपकी नोज पिन निकालने का तरीका
नोज पिन या फिर सोने की कील अगर नाक में सालों तक पहनें रहे तो उसकी पेंच चिपक जाती है। इसे निकलना मुश्किल होता है। आईए जानते हैं की नोज पिन पेंच अटक जाने पर कैसे निकाल सकते हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
सफेद धागे का करें इस्तेमाल
बुरी तरह से चिपकी हुई नोज पिन पेंच को निकालने के लिए आप सुई धागा वाले सफेद धागे का इस्तेमाल कर सकती हैं। सफेद धागे को करीब आधा मीटर तक तोड़ लें।
Image credits: pinterest
Hindi
नोच पिन में डाले धागे
धागे को दो हिस्सों में तोड़े और नाक के बाहर और नाक के अंदर दोनों धागों को नोज पिन में डाल कर बाहर की तरफ लटका लें।
Image credits: pinterest
Hindi
धागे को कर लें ट्विस्ट
जैसे झूले की रस्सिया नीचे की ओर लटकी होती है, ठीक उसी तरह दोनों धागों को पकड़कर ऑपोजिट डायरेक्शन में खींचे।
Image credits: pinterest
Hindi
निकल आएगी नाक की कील
आप जैसे ही धागों को उल्टी डायरेक्शन में खींचेंगी, नाक की कील तुरंत पेंच से हट जाएगी। आप नीचे की तरफ पेपर रखें ताकि नोज पिन इस पर गिरे।
Image credits: pinterest
Hindi
नाक में लगा लें थोड़ा तेल
आप चाहे तो नोच पिन में थोड़ा सा ऑयल या वैसलीन लगा सकती हैं। इससे पेंच खोलने में आसानी होगी।