Hindi

सालों से फंसी Gold नोज पिन नहीं होगी खराब, जानें निकालने का तरीका

Hindi

चिपकी नोज पिन निकालने का तरीका

नोज पिन या फिर सोने की कील अगर नाक में सालों तक पहनें रहे तो उसकी पेंच चिपक जाती है। इसे निकलना मुश्किल होता है। आईए जानते हैं की नोज पिन पेंच अटक जाने पर कैसे निकाल सकते हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

सफेद धागे का करें इस्तेमाल

बुरी तरह से चिपकी हुई नोज पिन पेंच को निकालने के लिए आप सुई धागा वाले सफेद धागे का इस्तेमाल कर सकती हैं। सफेद धागे को करीब आधा मीटर तक तोड़ लें।

Image credits: pinterest
Hindi

नोच पिन में डाले धागे

धागे को दो हिस्सों में तोड़े और नाक के बाहर और नाक के अंदर दोनों धागों को नोज पिन में डाल कर बाहर की तरफ लटका लें।

Image credits: pinterest
Hindi

धागे को कर लें ट्विस्ट

जैसे झूले की रस्सिया नीचे की ओर लटकी होती है, ठीक उसी तरह दोनों धागों को पकड़कर ऑपोजिट डायरेक्शन में खींचे।

Image credits: pinterest
Hindi

निकल आएगी नाक की कील

आप जैसे ही धागों को उल्टी डायरेक्शन में खींचेंगी, नाक की कील तुरंत पेंच से हट जाएगी। आप नीचे की तरफ पेपर रखें ताकि नोज पिन इस पर गिरे।

Image credits: pinterest
Hindi

नाक में लगा लें थोड़ा तेल

आप चाहे तो नोच पिन में थोड़ा सा ऑयल या वैसलीन लगा सकती हैं। इससे पेंच खोलने में आसानी होगी।

Image credits: pinterest

ना मॉडर्न ना देसी! Baby Doll के रखें 3 लैटर वाले संस्कारी नाम

कम खर्च में करें शानदार Holi पार्टी, इन 5 तरह से करें Home Decor

सिर्फ ₹150 में पाएं अप्सरा लुक! खरीदें तमन्ना भाटिया से Earrings

खुद को दें तोहफा, पहली सैलरी से खरीदें Anushka Sharma सी ट्रेंडी वॉच