Hindi

सिर्फ ₹150 में पाएं अप्सरा लुक! खरीदें तमन्ना भाटिया से Earrings

Hindi

लॉन्ग गोल्डन इयररिंग्स

तमन्ना भाटिया से लॉन्ग इयररिंग्स हर महिला के पास होने चाहिए। ये साड़ी-लहंगा दोनों संग कमाल लगते हैं। एक्ट्रेस ने इसे लेयर वाइज पहना है। बाजार में 150 रु तक ये आराम से मिल जाएंगे। 

Image credits: instagram
Hindi

पर्ल वर्क झुमका

क्लोसेट में तमन्ना सा लाइटवेट पर्ल वुर्क झुमका भी होना चाहिए। ये लहंगे की शान बढ़ाते हैं। हालांकि आप इसे प्लेन आउटफिट संग भी कैरी करें। ऑनलाइन स्टोर पर 200 रु इसे खरीदा जा सकता है।

Image credits: instagram
Hindi

ऑक्सीडाइज्ड इयररिंग्स

तमन्ना भाटिया एंब्रॉयडरी ब्लाउज-लहंगे को सोबर रखते हुए सिल्वर ऑक्सीडाइज्ड इयररिंग्स स्टाइल किए हैं जो लुक इंहेंस कर रहा है। आप हैवी इयररिंग्स पसंद करती हैं तो ऑप्शन बनाएं।

Image credits: instagram
Hindi

स्टड इयररिंग्स

सिल्वर स्टड इयररिंग्स वॉर्डरोब में होने चाहिए। ये ऑफिस-पार्टी में सेसी और मॉर्डन लुक देने के लिए परफेक्ट है। आप इसे वेस्टर्न ड्रेस संग भी टीमअप कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

गोल्ड झुमका

एंटीक ज्वेलरी इन दिनों डिमांड में है। सेलेब फैशन पसंद करती हैं तो इससे इंस्पिरेशन लें। तमन्ना ने टेंपल ज्वेलरी नेकलेस संग हैवी गोल्ड झुमका पहना। आप इसे गोल्ड नहीं ड्यूप पर खरीदें।

Image credits: instagram
Hindi

फ्लोरल इयररिंग्स

फ्लोरल इयररिंग्स सस्ते होकर महंगा लुक देती हैं। सोबर साड़ी-सूट को भड़कीला और क्लासी लुक देने के ये चुन सकती हैं। बाजार में 150 रु तक एक से एक बढ़िया इयररिंग्स मिल जाएंगे।

Image credits: instagram
Hindi

स्टोन इयररिंग्स

नेट साड़ी को मॉर्डन और मिनिमल रखते हुए तमन्ना भाटिया ने स्टोन इयररिंग्स कैरी किए हैं। आप स्टोन वर्क पसंद करती हैं तो ऐसे इयररिंग्स जरूर खरीदें। ये आपके लुक में चार-चांद लगाएंगे। 

Image credits: instagram

खुद को दें तोहफा, पहली सैलरी से खरीदें Anushka Sharma सी ट्रेंडी वॉच

सिंपल+ग्लैमरस ड्रेस की बढ़ेगी शान, चुराएं Tamanna Bhatia से मेकअप IDEA

कॉलेज में प्रोफेसर साहिबा लगेंगी क्लासिक, पहनें समर में 8 कॉटन साड़ी

पति की तमन्ना मचलेगी, पहनें Women's Day पर Tamanna Bhatia सी 8 साड़ी