पति की तमन्ना मचलेगी, पहनें Women's Day पर Tamanna Bhatia सी 8 साड़ी
Hindi

पति की तमन्ना मचलेगी, पहनें Women's Day पर Tamanna Bhatia सी 8 साड़ी

रॉयल ब्लू सिल्क साड़ी विद सिल्वर लेस
Hindi

रॉयल ब्लू सिल्क साड़ी विद सिल्वर लेस

रॉयल ब्लू सिल्क साड़ी पर सिल्वर लेस काफी सुंदर लग रहा है। अगर आपको प्लेन साड़ी पहनना पसंद है तो इस विमेंस डे को आप रॉयल ब्लू साड़ी पहनकर शाही अंदाज पा सकती हैं।

Image credits: Tamannaah Bhatia/instagram
येलो साड़ी विद गोल्डन लेस
Hindi

येलो साड़ी विद गोल्डन लेस

येलो कलर की साड़ी पर गोल्डन लेस की डिटेलिंग दी गई है। ब्रालेट ब्लाउज के साथ इस साड़ी को जोड़कर मॉर्डन लुक भी क्रिएट करने की कोशिश की गई है। आप भी तमन्ना को कॉपी कर सकती हैं।

Image credits: Tamannaah Bhatia/instagram
शिमरी पर्पल साड़ी
Hindi

शिमरी पर्पल साड़ी

लाइट वेट शिमरी साड़ी का ट्रेंड बना हुआ है। यंग जनरेशन विमेंस डे पर कॉलेज में इस तरह की पर्पल साड़ी स्टाइल करके जा सकती हैं। चोकर के साथ साड़ी जोड़ें।

Image credits: Tamannaah Bhatia/instagram
Hindi

बनारसी साड़ी

बनारसी साड़ी हो या फिर कांजीवरम इसका क्रेज हर उम्र की महिलाओं में बना रहता है। ब्लैक और गोल्डन मिक्स साड़ी आप भी किसी भी खास ओकेजन के लिए चुन सकती हैं।ग्र

Image credits: Tamannaah Bhatia/instagram
Hindi

ड्यूल शेड्स एंब्रॉयडरी जॉर्जेट साड़ी

पिंक और पैरेंट ग्रीन कलर मिक्स इस जॉर्जेट साड़ी पर एंब्रॉयडरी वर्क किया गया है। तमन्ना ने इस साड़ी को सीक्वेंस ब्लाउज के साथ जोड़ा है जो काफी सुंदर लग रहा है।

Image credits: Tamannaah Bhatia/instagram
Hindi

मैटेलिक साड़ी

पफ स्लीव्स ब्लाउज के साथ तमन्ना ने मैटेलिक साड़ी पहना है जो काफी ग्रेसफुल लुक दे रहा है। इसके साथ बेल्ट जोड़ा गया है। तमन्ना के इस लुक को आप पार्टी में रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: Tamannaah Bhatia/instagram
Hindi

पिंक शिफॉन साड़ी

पिंक कलर की शिफॉन साड़ी पर सितारों का काम किया गया है जो काफी सुंदर लग रहा है। साड़ी के बॉर्डर और पूरी साड़ी में लाइट वर्क किया गया है। इस तरह की साड़ी आपको 1000 रुपए में आ जाएगी।

Image credits: tamannaah bhatia Instagram

Women's Day थीम किटी पार्टी में पहनें बटीक प्रिंट को-ऑर्ड सेट

Curly Hair गर्ल लगेंगी बेबी डॉल! चुनें Tamannaah Bhatia से 6 हेयरस्टाइल

पहली Holi के रंग में जोड़े चमक ! बहू को गिफ्ट करें 5gm Gold Jhumka

गिरने-टूटने की चिंता छोड़ें ! 100% गारंटी संग पहनें Silver कड़ा पायल