रॉयल ब्लू सिल्क साड़ी पर सिल्वर लेस काफी सुंदर लग रहा है। अगर आपको प्लेन साड़ी पहनना पसंद है तो इस विमेंस डे को आप रॉयल ब्लू साड़ी पहनकर शाही अंदाज पा सकती हैं।
येलो कलर की साड़ी पर गोल्डन लेस की डिटेलिंग दी गई है। ब्रालेट ब्लाउज के साथ इस साड़ी को जोड़कर मॉर्डन लुक भी क्रिएट करने की कोशिश की गई है। आप भी तमन्ना को कॉपी कर सकती हैं।
लाइट वेट शिमरी साड़ी का ट्रेंड बना हुआ है। यंग जनरेशन विमेंस डे पर कॉलेज में इस तरह की पर्पल साड़ी स्टाइल करके जा सकती हैं। चोकर के साथ साड़ी जोड़ें।
बनारसी साड़ी हो या फिर कांजीवरम इसका क्रेज हर उम्र की महिलाओं में बना रहता है। ब्लैक और गोल्डन मिक्स साड़ी आप भी किसी भी खास ओकेजन के लिए चुन सकती हैं।ग्र
पिंक और पैरेंट ग्रीन कलर मिक्स इस जॉर्जेट साड़ी पर एंब्रॉयडरी वर्क किया गया है। तमन्ना ने इस साड़ी को सीक्वेंस ब्लाउज के साथ जोड़ा है जो काफी सुंदर लग रहा है।
पफ स्लीव्स ब्लाउज के साथ तमन्ना ने मैटेलिक साड़ी पहना है जो काफी ग्रेसफुल लुक दे रहा है। इसके साथ बेल्ट जोड़ा गया है। तमन्ना के इस लुक को आप पार्टी में रिक्रिएट कर सकती हैं।
पिंक कलर की शिफॉन साड़ी पर सितारों का काम किया गया है जो काफी सुंदर लग रहा है। साड़ी के बॉर्डर और पूरी साड़ी में लाइट वर्क किया गया है। इस तरह की साड़ी आपको 1000 रुपए में आ जाएगी।