तमन्ना भाटिया ने खूबसूरत ड्रेस के साथ मेसी ओपन हेयर लुक अपनाया है। शॉर्ट हेयर में ऐसा हेयरस्टाइल खूब जमेगा। आप चाहे तो हेयर स्प्रे की मदद से बालों को सेट कर सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
छोटे बालों को करें कर्ल
आप शॉर्ट हेयर को तमन्ना भाटिया की तरह हल्का का कर्ल करके एथनिक लुक की शान बढ़ा सकते हैं।
Image credits: Tamannaah Bhatia/instagram
Hindi
बनाएं स्लीक बन
आप फैंसी ड्रेस के साथ ओपन हेयर की बजाय स्लीक बन लुक क्रिएट करें। इसमें बालों में जैल लगाकर उन्हें शाइनी बनाया जाता है।
Image credits: Social Media
Hindi
लूज ब्रेड से बढ़ाएं खूबसूरती
लहंगा लुक के साथ तमन्ना भाटिया ने लूज ब्रेड क्रिएट किया है जो कि दिखने में काफी गॉर्जियस लग रहा है।
Image credits: Tamannaah Bhatia/instagram
Hindi
सेंटर पार्ट बन हेयरस्टाइल
छोटे बालों को आर्टिशियल लगाकर आप गजरा लुक भी क्रिएट कर सकती हैं। लंबे बालों में ब्रेड बनाकर गजरा लगाएं।
Image credits: Social Media
Hindi
मेसी हेयरबन
मेसी हेयरबन में बालों को थोड़ा खुला छोड़ा जाता है और बालों का बन लुक क्रिएट किया जाता है जो दिखने में फैंसी लगता है।