ग्रीन स्ट्रेट कुर्ती में वाइट कलर का पेंटऔर दीप यू नेकलाइन इस खास बना रही है। आप लंबी कुर्तीयों के साथ ऐसे नेकलाइन बनवा सकते हैं।
नूडल स्ट्रेप कुर्तियों में भी यू नेकलाइन खूब जमती है। आप प्लेन सिल्क कुर्तियों में ऐसे नेकलाइन बनवा खूबसूरती बढ़ा सकती हैं।
पिंक सूट के साथ यू नेकलाइन कुर्ती में लगवाया गया गोल्डन गोटापट्टी देखने में ट्रेंडी और वर्सेटाइल लुक दे रहा है। आप ऐसी सूट में फैशनेबल दिखेंगी।
अगर आप प्लेन अनारकली सूट पहन रही हैं तो फुल स्लीव की आस्तीन में यू नेकलाइन सूट बनवा सकती हैं।
गर्मियों में प्रिंटेड सूट पहन रही हैं तो यू नेकलाइन वाले स्लीवलेस सूट स्टाइल करें। आप 6 इंच में भी यू नेकलाइन के कुर्ते बनवा सकती हैं।
गर्मियों में बैक यू नेकलाइन कुर्ते पसंद किए जाते हैं क्योंकि ये गर्मी से राहत देते हैं। आप दर्जी से कहकर फ्रंट और नेक में फैशनेबल नेकलाइन चुनें।
अपने आउटफिट को दें नया लुक, पहनें दीपिका पादुकोण सी 8 चोकर
1/2 मी. कपड़े से बना लें यह ट्रेंडी कुशन कवर, पड़ोसन करने आएगी कॉपी
देवर होगा भाभी का मुरीद, पहनें 7 ट्रेडिशनल तरीके से बनारसी साड़ी
Women's Day पर बहना होगी खुश ! गिफ्ट करें 2K के पिंक सलवार सूट