देवर होगा भाभी का मुरीद, पहनें 7 ट्रेडिशनल तरीके से बनारसी साड़ी
Other Lifestyle Mar 05 2025
Author: Nitu Kumari Image Credits:Instagram
Hindi
बनारसी साड़ी स्टाइलिंग टिप्स
बनारसी साड़ी भारतीय नारी की पहचान है। इस खूबसूरत साड़ी को आप ट्रेडिशनल तरीके के साथ-साथ मॉर्डन तरीके से भी स्टाइल कर सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
ओपन पल्लू बनारसी साड़ी ड्रेपिंग
नई नवेली भाभी जी बनारसी साड़ी का पल्लू ओपन करके स्टाइल कर सकती हैं। ट्रेडिशनल ब्लाउज डिजाइंस के साथ-साथ मॉर्डन ब्लाउज भी पहन सकती हैं। ट्यूब ब्लाउज भी बेस्ट ऑप्शन हो सकता है।
Image credits: pinterest
Hindi
सीधा ओपन पल्लू
बनारसी साड़ी को अगर ट्रेडिशनल टच देना है तो आप सीधा पल्लू करके उसे ओपन रख सकती हैं। नई नवेली दुल्हन कुछ इस अंदाज से भी साड़ी पर्व त्योहार में पहन सकती हैं।
Image credits: social media
Hindi
सीधा पल्लू प्लेटेड साड़ी स्टाइल
साड़ी को आप कुछ इसतरह से भी पहन सकती हैं। सीधा पल्लू को प्लेटेड करके पिन लगाएं। मैचिंग दुपट्टा लेकर आप दूसरे साइड से भी प्लेट बनाकर टक करें। खास फंक्शन में आप इसे स्टाइल करें।
Image credits: pinterest
Hindi
उल्टा पल्लू प्लेटेड स्टाइल
बनारसी साड़ी को आप फ्यूजन लुक देने के लिए उल्टा पल्लू लें और इसमें प्लेट बनाएं। ऊपर खिंचने की बजाय इसे नीचे फ्लॉन्ट करने दें।
Image credits: pinterest
Hindi
उल्टा पल्लू को सीधे तरीके से लें
खूबसूरत बनारसी साड़ी को उल्टा पल्लू के साइड से लें, लेकिन उसे पीछे से आगे की तरफ लेकर आएं। ये एक एक्सपेरेमेंट स्टाइलिंग हैं। आप इसमें ज्यादा जवां नजर आएंगी।
Image credits: pinterest
Hindi
ट्रेडिशनल सीधा पल्लू
अगर आपको ड्रेपिंग में स्टाइलिंग नहीं पसंद तो ट्रेडिशनल स्टाइल से सीधा पल्लू ले सकती हैं। ऊपर से प्लेट बनाते हुए नीचे ओपन रखें।