नोरा फतेही की गोल्डन हाई थाई स्लिट ड्रेस किसी भी कॉकटेल पार्टी की जान बन सकती है। आपको ऐसी ड्रेस 2 हजार के अंदर मिल जाएंगी।
गोल्डन ड्रेस सर्च कर रही हैं तो गोल्डन बीड्स से बनी ड्रेस भी ऑफ शोल्डर ड्रेस परफेक्ट चॉइज रहेगी।
चेस्टनट गोल्ड ड्रेस भी खास मौके के लिए खरीदी जा सकती है। अगर आपकी बॉडी स्लिम है तो फुल लेंथ की मरमेड हॉल्टर नेक गोल्डन ड्रेस ट्राई करके देखें।
आप लॉन्ग लेंथ की वन साइड ऑफ शोल्डर ड्रेस को पार्टी वियर से लेकर दोस्त की इंगेजमेंट पार्टी में भी वियर कर सकती हैं।
डांस पार्टी के लिए सीक्वेन फ्रिल ड्रेस आपकी रंगत को दोगुना निखार देगी। आपको सीक्वेन ड्रेस में लॉन्ग पैटर्न भी मिल जाएंगे।
साटन ड्रेस दिखने में चमकीली होती हैं और कम दाम में मिल जाती हैं। आपको गोल्डन साटन ड्रेस के डिफरेंट डिजाइन जरूर चुनने चाहिए।
रमजान या ईद 2025 के मौके पर पहनें ब्लैक सूट, लगेंगी चांद का टुकड़ा
ना हाई हील्स-ना फ्लैट, अब शादी में दुल्हन की पहली पसंद Bridal Sneakers
अम्मी-खाला उतारेंगी भर-भर नजर, Eid 2025 पर लाडली को पहनाएं 8 सलवार-सूट
पैरों को पायल नहीं चांदी के एंकलेट्स से सजाएं, वहीं टिकेगी सबकी नजरें