Hindi

रमजान या ईद 2025 के मौके पर पहनें ब्लैक सूट, लगेंगी चांद का टुकड़ा

Hindi

ब्लैक शरार सूट

रमजान और ईद पर पहनने के लिए काले रंग का ये शरार सूट बेहद खूबसूरत है। आप खुद के लिए ऐसे सूट ऑनलाइन या ऑफलाइन 1000 रुपए तक ले सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

ब्लैक कोटी सलवार सूट

इन दिनों ट्रेंड में है कोटी वाला सलवार सूट। अगर आप इस तरह का कोटी वाला सूट खुद के लिए ले रही हैं तो आपको इसपर दुपट्टा लेने की जरूरत नहीं होगी। ऐसे सूट आपको 1500 रुपए तक मिल जाएगा।

Image credits: pinterest
Hindi

नेट स्लीव्स सूट

काले रंग का नेट फुल स्लीव्स सूट बेहद खूबसूरत नजर आ रहा। आप अपने खास मौको पर इस सूट को जरूर पहनें। इसके साथ आप हल्की जूलरी पहन सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

पाकिस्तानी डिजाइन में ब्लैक सूट

पाकिस्तानी डिजाइन में सलवार सूट फिलहाल ड्रेंड में हैं। आप अपने लिए जरी वर्क में ऐसे सलवार सूट खरीद सकती हैं। ये सूट बेहद खूबसूरत है, इसके नेक से लेकर स्लीव्स तक वर्क किया गया है।

Image credits: pinterest
Hindi

यूनिक ब्लैक सूट

आप अपने लिए ये डिजाइनर सूट पहनें। इसे पहनने के बाद आप अपसरा से कम नहीं लगेगी। इसके साथ अलग रंग के दुपट्टा आपकी सूट की खूबसूरती बढ़ा देगी।

Image credits: pinterest
Hindi

ब्लैक शरारा सूट

आप ईद के मौके पर ये शरार सूट पहनें को चांद का टुकड़ा लगेगी। इसके साथ लाइट गोल्डेन वर्क दुपट्टा सूट की खूबसूरती को और बढ़ा दिया है। आप इसे ऑनलाइन या ऑफलाइन भी ले सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

पोल्का डॉट डिजाइन ब्लैक सूट

पोल्का डॉट डिजाइन वाला सूट बेहद प्यारा है। आप रमजान के दौरान इस सूट को पहन सकती हैं। इसमें आप बला की खूबसूरत लगेंगी।

Image credits: pinterest

ना हाई हील्स-ना फ्लैट, अब शादी में दुल्हन की पहली पसंद Bridal Sneakers

अम्मी-खाला उतारेंगी भर-भर नजर, Eid 2025 पर लाडली को पहनाएं 8 सलवार-सूट

पैरों को पायल नहीं चांदी के एंकलेट्स से सजाएं, वहीं टिकेगी सबकी नजरें

भांग नहीं होली पार्टी में आपको देख छाएगी मदहोशी, पहनें 7 Multi कलर सूट