Hindi

अम्मी-खाला लेंगी बलैया, Eid 2025 पर लाडली को पहनाएं 8 सलवार-सूट

Hindi

येलो जरी और सितारों से सजा सूट

आपकी प्यारी सी लाडली जब हैवी वर्क से सजा हुआ येलो सूट पहनकर ईद की ईदी लेने आएंगी तो आपकी नजर ठहर जाएगी। पूरे सूट पर गोल्डन सितारे और जरी का काम किया गया है।

Image credits: pinterest
Hindi

ब्लू गोट्टापट्टी सूट

रॉयल ब्लू गोट्टा पट्टी सूट पर नजर ठहर गई ना। आपकी लाडली पर इस तरह के गोट्टा पट्टी सूट बहुत ही शानदर लगेंगे। 1000-1500 रुपए में इस तरह के सूट आपको मिल जाएंगे।

Image credits: pinterest
Hindi

मेहंदी कलर के फुल स्लीव्स सूट

लेस से सजे मेहंदी कलर के फुल स्लीव्स सूट आपकी 8-10 साल की बिटिया पर बहुत ही सुंदर लगेंगे। इस तरह के सूट आपको कई ऑनलाइन साइट्स पर मिल जाएंगे। मांगटीका के साथ बिटिया को रेडी करें।

Image credits: pinterest
Hindi

व्हाइट शरारा सेट

व्हाइट शरारा सूट भी बेटियों पर बड़ा प्यारा लगता है। राउंड शॉर्ट अनारकली सूट के साथ शरारा को पेयर करें। इस तरह के शरारा सेट आपको 1500 के अंदर आ जाएंगे।

Image credits: pinterest
Hindi

क्रीम कलर के स्ट्रेट कुर्ता विद शरारा

गोल्डन डरी वर्क से सजे क्रीम कलर का स्ट्रेट कुर्ता आप अपनी बिटिया को किसी भी खास ओकेजन पर पहना सकती हैं। सूट के नीचे सिल्वर जरी का काम किया गया है। 

Image credits: pinterest
Hindi

अंगरखा सूट डिजाइंस

फ्लोरल प्रिंट धोती स्टाइल पजामा के साथ व्हाइट कलर के अंगरखा सूट क्यूट लुक दे रहा है। कॉटन सूट समर के लिए परफेक्ट है। आप अपनी लाडली को इस तरह तैयार कर सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

ग्रीन कलर के पंजाबी सूट

ग्रीन कलर के पंजाबी सूट भी आप अपनी बिटिया के लिए चुन सकती हैं। सूट के नीचे थ्रेड का वर्क किया गया है। स्लीव्स पर भी सुंदर वर्क है। बजट में इस तरह के सूट ऑनलाइन मिल जाएंगे।

Image credits: pinterest

पैरों को पायल नहीं चांदी के एंकलेट्स से सजाएं, वहीं टिकेगी सबकी नजरें

भांग नहीं होली पार्टी में आपको देख छाएगी मदहोशी, पहनें 7 Multi कलर सूट

गोरे बदन+पतली कमर में खूब बलखाएंगी! Manushi Chhillar सी 6 हल्की साड़ियां

60+ में भी लगेंगी पटाखा ! Holi पर पहनें Neetu Singh सी 5 ड्रेस