मानुषी छिल्लर का नया साड़ी लुक देखने लायक है। मानुषी ने नेट की आइवरी एंब्रॉयडरी साड़ी को मोती स्लीव ब्लाउज संग पेयर किया है।
मानुषी छिल्लर ने ब्लैक कलर की प्लेन जॉर्जेट साड़ी पहनी है। अपने लुक को एनहेंस करने के लिए कोर्सेट ब्लैक सीक्वेन ब्लाउज भी कमाल लग रहा है।
आप मानुषी छिल्लर की तरह कटआउट बॉर्डर की फ्लोरल साड़ियां भी अपनी अलमारी में रख सकती हैंष इन्हें फुल स्लीव ब्लाउज के साथ पहनें।
हॉल्टरनेक ब्लाउज के साथ मजेंटा पिंक कलर की साड़ी किसी भी पार्टी के लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकती है।
आप चाहे तो अपने वार्डरोब में फ्लोरल प्रिंट वाली साड़ियां भी सजा सकती हैं। गर्मियों में ऐसी साड़ियां खूबसूरत लगती हैं।
गोल्डन टिशु सिल्क साड़ी शादी फंक्शन में पहनी जा सकती है। साथ में सफेद रंग का गजरा आपका लुक इनहेंस करेगा।