Hindi

दीदार करने दूर से चले आएंगे शोहर, रमजान में पहनें कराची वर्क सूट

Hindi

शेडेड कराची वर्क सूट करें ट्राई

रमजान पर आप लेटेस्ट कराची वर्क पाकिस्तानी सूट पहनना चाहती हैं, तो इस तरीके से पिंक ब्लू और ग्रीन शेडेड फैब्रिक लें। जिस पर नेकलाइन कराची वर्क किया हुआ है और बॉटम पर भी वर्क है।

Image credits: Pinterest
Hindi

हैवी कराची वर्क सूट

रमजान में आप किसी इफ्तार पार्टी में जा रही हैं, तो इस तरीके का पिंक और पर्पल बेस में हैवी कराची वर्क किया हुआ प्रिंटेड सूट पहन सकती हैं। इसके साथ डार्क ग्रीन कलर का प्लाजो पहनें।

Image credits: Pinterest
Hindi

पेस्टल कराची वर्क सूट

कराची वर्क डिजाइन में पेस्टल कलर बहुत ही सटल और सोबर लगते हैं। आप बेज कलर में व्हाइट और ब्लैक कराची वर्क किया हुआ नेकलाइन वाला सूट पहनें।

Image credits: Pinterest
Hindi

नियॉन ग्रीन कराची वर्क सूट

नियॉन ग्रीन कलर भी रमजान पर आपको एकदम वाइब्रेंट लुक देगा। आप नियॉन बेस में पिंक कराची कट वर्क की हुई कुर्ती, स्ट्रेट कट पैंट और हैवी चुन्नी पहनें।

Image credits: Pinterest
Hindi

डीप पर्पल कराची वर्क सूट

फेयर स्किन टोन पर डीप पर्पल कलर बहुत ही खूबसूरत लगेगा। आप कराची कट वर्क की हुई फुल स्लीव्स ओवर साइज कुर्ती और प्लाजो पैंट कैरी करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

येलो कट वर्क कराची सूट

येलो कलर के प्लेन फैब्रिक में इस तरह का कट वर्क किया हुआ कराची पैटर्न कुर्ता भी आप पहन सकती हैं। जिसमें स्लीव्स में भी कट वर्क डिजाइन दिया हुआ है और वी नेकलाइन है।

Image credits: Pinterest
Hindi

व्हाइट फ्लोरल प्रिंट कराची वर्क सूट

व्हाइट बेस में पिंक और ग्रीन कलर का फ्लोरल प्रिंट डिजाइन का कराची वर्क सूट भी आप पहन सकती हैं, जिसमें दामन पर जालदार कराची वर्क डिजाइन है और प्लाजो में भी कराची वर्क है।

Image credits: Pinterest

नानी, बिटिया और फिर पहनेगी नातिन! 100 साल से ज्यादा चलेंगी मजबूत डबल चेन

Holi पर मां+बीवी को दें सरप्राइज! गिफ्ट करें Janhvi Kapoor से 5 सूट

7 Kitchen Design, देखते ही पड़ोसन चिपक कर बैठ जाएगी आपके घर में

शर्म छोड़ भाभी भी मांगेंगी उधार, पहनेंगी जब 8 मिरर टिशू+ऑर्गेंजा साड़ी