Hindi

शर्म छोड़ भाभी भी मांगेंगी उधार,पहनेंगी जब 8 मिरर टिशू+ऑर्गेंजा साड़ी

Hindi

लाइट ब्लू ऑर्गेंजा मिरर वर्क साड़ी

लाइट ब्लू प्लेन साड़ी के बॉर्डर पर मिरर वर्क का काम किया गया है। जो काफी सॉफिस्टिकेटेड लुक दे रहा है। आप इस तरह की साड़ी किसी भी खास ओकेजन पर ट्राई कर सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

मिरर वर्क क्रीम टिशू साड़ी

रेडी टू वियर पैटर्न में बने साड़ी के पॉर्डर पर मिरर का सुंदर वर्क किया गया है। जो इस साड़ी के मोनोटोनस को दूर कर रहा है।ब्रालेट मिरर वर्क ब्लाउज के साथ इस तरह की साड़ी स्टाइल करें।

Image credits: pinterest
Hindi

पेस्टल कलर की मिरर वर्क टिशू साड़ी

दोस्त की वेडिंग में जब आप इस तरह की पेस्टल कलर की मिरर वर्क टिशू साड़ी पहनकर जाएंगे तो हर किसी की नजर आप पर होगी। पूरी साड़ी जहां प्लेन है वहीं बॉर्डर पर मिरर का काम है।

Image credits: pinterest
Hindi

गोल्डन मिरर वर्क टिशू साड़ी

गोल्डन कलर की मिरर वर्क टिशू साड़ी गॉर्जियस लुक दे रही है। साड़ी के बॉर्डर पर जहां मिरर का काम है, वहीं पर पूरी साड़ी में सिल्वर जरी का वर्क किया गया है। 

Image credits: pinterest
Hindi

ग्रीन कलर की मिरर वर्क साड़ी

रंग गोरा हो या फिर सांवला हर कलर की लड़की पर ये खूबसूरत साड़ी जचेगी। प्लेन साड़ी के बॉर्डर पर मिरर का वर्क किया गया है। इस तरह की साड़ी आपको 2000 रुपए में मिल जाएगी। 

Image credits: pinterest

ना ढीली, ना टाइट! पहनें मजबूती देने वाली पाइप Silver बिछिया

सिर की पगड़ी से साड़ी-लहंगा तक, जानें लहरिया प्रिंट का पारंपरिक इतिहास

रमजान में शरारा-गरारा नहीं, पहनें ट्रेडिशनल Patiala Suit

Summer में ऑफिस में लगेंगी COOL+ क्लासिक, पहनें अजरक प्रिंट 8 को-ऑर्ड