लाइट ब्लू प्लेन साड़ी के बॉर्डर पर मिरर वर्क का काम किया गया है। जो काफी सॉफिस्टिकेटेड लुक दे रहा है। आप इस तरह की साड़ी किसी भी खास ओकेजन पर ट्राई कर सकती हैं।
रेडी टू वियर पैटर्न में बने साड़ी के पॉर्डर पर मिरर का सुंदर वर्क किया गया है। जो इस साड़ी के मोनोटोनस को दूर कर रहा है।ब्रालेट मिरर वर्क ब्लाउज के साथ इस तरह की साड़ी स्टाइल करें।
दोस्त की वेडिंग में जब आप इस तरह की पेस्टल कलर की मिरर वर्क टिशू साड़ी पहनकर जाएंगे तो हर किसी की नजर आप पर होगी। पूरी साड़ी जहां प्लेन है वहीं बॉर्डर पर मिरर का काम है।
गोल्डन कलर की मिरर वर्क टिशू साड़ी गॉर्जियस लुक दे रही है। साड़ी के बॉर्डर पर जहां मिरर का काम है, वहीं पर पूरी साड़ी में सिल्वर जरी का वर्क किया गया है।
रंग गोरा हो या फिर सांवला हर कलर की लड़की पर ये खूबसूरत साड़ी जचेगी। प्लेन साड़ी के बॉर्डर पर मिरर का वर्क किया गया है। इस तरह की साड़ी आपको 2000 रुपए में मिल जाएगी।