अक्सर तार वाली बिछिया पहनने पर हर वक्त उसे दबाने की झंझट रहती है। अब इससे निजात पाते हुए पाइप सिल्वर बिछिया ट्राई करें। आजकल ये डिमांड में होने के साथ लुक भी कमाल देते हैं।
सिंपल से हटकर पाइप ज्वाइंट बिछिया चलन में है। ये पूरा पैर कवर करने के साथ लुक भी कमाल देती है। आप दबाने वाली बिछिया से छुटकारा चाहती हैं तो इसे तुंरत खरीद लें।
डेलीवियर के लिए घुंघरू वाली बिछिया परफेक्ट रहती हैं। आप इसे सिंगर और सेट दोनों में खरीद सकती हैं। फोटो में तो दबाने वाले हुक संग है हालांकि इसे प्लेन तार पर भी मिल जाएगी।
आजकल रंग-बिरंगी बिछिया की डिमांड भी खूब की जा रही है। ये मजबूती देने के साथ सालों-साल ऐसा ही चमकती रहती हैं। आप कुछ हल्का लेकिन मॉर्डन चाहती हैं तो इसे विकल्प बनाएं।
झालर पायल की तरह झालर बिछिया भी बहुत खूबसूरत लगती है। आप इसे डेलीवियर तो नहीं पार्टी-फंक्शन के लिए चुन सकती हैं। ये अंगूठा और झालर दोनों पैटर्न पर मिल जाएगी।
झालर वाली ये बिछिया नग-कटवर्क पर है। साथ में राउंड चेन झालर इसे और भी ज्यादा खास बना रही है। आप कुछ डिफरेंट ट्राई करना चाहती हैं तो इससे इंस्पिरेशन ले सकती हैं।
खास मौकों के लिए ऐसे राउंड शेप बिछिया को चुना जा सकता है। ये एडजेस्टबल कट पर आती है लेकिन लुक बहुत कमाल देती है। आप इसे पहनकर रानी-महारानी से कम तो नहीं लगने वाली है।