ना ढीली, ना टाइट! पहनें मजबूती देने वाली पाइप Silver बिछिया
Hindi

ना ढीली, ना टाइट! पहनें मजबूती देने वाली पाइप Silver बिछिया

पाइप वाली सिल्वर बिछिया
Hindi

पाइप वाली सिल्वर बिछिया

अक्सर तार वाली बिछिया पहनने पर हर वक्त उसे दबाने की झंझट रहती है। अब इससे निजात पाते हुए पाइप सिल्वर बिछिया ट्राई करें। आजकल  ये डिमांड में होने के साथ लुक भी कमाल देते हैं। 

Image credits: instagram
ज्वाइंट चांदी की बिछिया
Hindi

ज्वाइंट चांदी की बिछिया

सिंपल से हटकर पाइप ज्वाइंट बिछिया चलन में है। ये पूरा पैर कवर करने के साथ लुक भी कमाल देती है। आप दबाने वाली बिछिया से छुटकारा चाहती हैं तो इसे तुंरत खरीद लें।

Image credits: instagram
घुंघरू वाली सिल्वर बिछिया
Hindi

घुंघरू वाली सिल्वर बिछिया

डेलीवियर के लिए घुंघरू वाली बिछिया परफेक्ट रहती हैं। आप इसे सिंगर और सेट दोनों में खरीद सकती हैं। फोटो में तो दबाने वाले हुक संग है हालांकि इसे प्लेन तार पर भी मिल जाएगी। 

Image credits: instagram\amazon
Hindi

राउंड फैंसी बिछिया

आजकल रंग-बिरंगी बिछिया की डिमांड भी खूब की जा रही है। ये मजबूती देने के साथ सालों-साल ऐसा ही चमकती रहती हैं। आप कुछ हल्का लेकिन मॉर्डन चाहती हैं तो इसे विकल्प बनाएं।

Image credits: instagram
Hindi

झालर वाला बिछिया सेट

झालर पायल की तरह झालर बिछिया भी बहुत खूबसूरत लगती है। आप इसे डेलीवियर तो नहीं पार्टी-फंक्शन के लिए चुन सकती हैं। ये अंगूठा और झालर दोनों पैटर्न पर मिल जाएगी।

Image credits: instagram
Hindi

झालर-नग वाली स्टाइलिश बिछिया

झालर वाली ये बिछिया नग-कटवर्क पर है। साथ में राउंड चेन झालर इसे और भी ज्यादा खास बना रही है। आप कुछ डिफरेंट ट्राई करना चाहती हैं तो इससे इंस्पिरेशन ले सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

मजबूत बिछिया की लेटेस्ट डिजाइन

खास मौकों के लिए ऐसे राउंड शेप बिछिया को चुना जा सकता है। ये एडजेस्टबल कट पर आती है लेकिन लुक बहुत कमाल देती है। आप इसे पहनकर रानी-महारानी से कम तो नहीं लगने वाली है। 

Image credits: instagram

सिर की पगड़ी से साड़ी-लहंगा तक, जानें लहरिया प्रिंट का पारंपरिक इतिहास

रमजान में शरारा-गरारा नहीं, पहनें ट्रेडिशनल Patiala Suit

Summer में ऑफिस में लगेंगी COOL+ क्लासिक, पहनें अजरक प्रिंट 8 को-ऑर्ड

Low waist saree में लचकाए कमरिया, होली में पहनें Shradha Das सी सस्ती+ट्रेंडी साड़ी