रमजान में शरारा-गरारा नहीं, पहनें ट्रेडिशनल Patiala Suit
Hindi

रमजान में शरारा-गरारा नहीं, पहनें ट्रेडिशनल Patiala Suit

कलीदार पैटर्न पटियाला सूट
Hindi

कलीदार पैटर्न पटियाला सूट

भले ही कलिदार पैटर्न वाली पटियाला सूट ट्रेंड में नहीं है, लेकिन इस तरह के ट्रेडिशनल पटियाला सूट आजकल लोग काफी पसंद करते हैं।

Image credits: Instagram
जॉर्जेंट एंड एंब्रॉयडरी पटियाला सूट
Hindi

जॉर्जेंट एंड एंब्रॉयडरी पटियाला सूट

हैवी सिल्क बनारसी का फैब्रिक में सूट नहीं पहनना है, तो गर्मियों के लिए आरामदायक जॉरजेट फैब्रिक में स्टोन वर्क के साथ पटियाला सूट बनवाएं और स्टनिंग लुक पाएं।

Image credits: Instagram
शॉर्ट कुर्ता विथ बुटा वर्क पटियाला
Hindi

शॉर्ट कुर्ता विथ बुटा वर्क पटियाला

बुटा वर्क के काम के साथ इस तरह के सिंपल सोबर पटियाला पीस भी आपके ऊपर खूब जचेगा। सूट का ये डिजाइन रमजान और इफ्तार के मौके के लिए परफेक्ट है।

Image credits: Instagram
Hindi

चिकनकारी हैवी वर्क पटियाला सूट

हानिया आमिर के स्टाइल को करना है कॉपी, तो पहनें हैवी चिकन वर्क वाले पटिया सूट और इफ्तार-ईद में दिखें सबसे खूबसूरत और हसीन।

Image credits: Instagram
Hindi

सिंपल प्लेन पटियाला सूट

सिंपल लेकिन स्टाइलिश लुक चाहिए, तो इस तरह ऑर्गेंजा, साटन और टिशू फैब्रिक में प्लेन पटियाला सूट बनवाएं और प्लेन सूट में स्टाइलिश लुक पाएं।

Image credits: Instagram
Hindi

हैवी एंब्रॉयडरी पटियाला विथ मल्टीकलर दुपट्टा

ईद-इफ्तार के मौके में दिखना है सुंदर तो इस तरह पटियाला में करवाएं हैवी एंब्रॉयडरी का काम और सूट में लेस के काम के साथ ट्रेंडी लुक पाएं।

Image credits: Instagram

Summer में ऑफिस में लगेंगी COOL+ क्लासिक, पहनें अजरक प्रिंट 8 को-ऑर्ड

Low waist saree में लचकाए कमरिया, होली में पहनें Shradha Das सी सस्ती+ट्रेंडी साड़ी

Women's Day पर बहन होगी बेहद खुश, गिफ्ट करें Sai Pallavi सी 7 साड़ी

टूटी टाइल्स+मार्बल से दें घर को नया लुक: क्रिएटिव DIY आइडियाज