रमजान में शरारा-गरारा नहीं, पहनें ट्रेडिशनल Patiala Suit
Other Lifestyle Mar 04 2025
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Instagram
Hindi
कलीदार पैटर्न पटियाला सूट
भले ही कलिदार पैटर्न वाली पटियाला सूट ट्रेंड में नहीं है, लेकिन इस तरह के ट्रेडिशनल पटियाला सूट आजकल लोग काफी पसंद करते हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
जॉर्जेंट एंड एंब्रॉयडरी पटियाला सूट
हैवी सिल्क बनारसी का फैब्रिक में सूट नहीं पहनना है, तो गर्मियों के लिए आरामदायक जॉरजेट फैब्रिक में स्टोन वर्क के साथ पटियाला सूट बनवाएं और स्टनिंग लुक पाएं।
Image credits: Instagram
Hindi
शॉर्ट कुर्ता विथ बुटा वर्क पटियाला
बुटा वर्क के काम के साथ इस तरह के सिंपल सोबर पटियाला पीस भी आपके ऊपर खूब जचेगा। सूट का ये डिजाइन रमजान और इफ्तार के मौके के लिए परफेक्ट है।
Image credits: Instagram
Hindi
चिकनकारी हैवी वर्क पटियाला सूट
हानिया आमिर के स्टाइल को करना है कॉपी, तो पहनें हैवी चिकन वर्क वाले पटिया सूट और इफ्तार-ईद में दिखें सबसे खूबसूरत और हसीन।
Image credits: Instagram
Hindi
सिंपल प्लेन पटियाला सूट
सिंपल लेकिन स्टाइलिश लुक चाहिए, तो इस तरह ऑर्गेंजा, साटन और टिशू फैब्रिक में प्लेन पटियाला सूट बनवाएं और प्लेन सूट में स्टाइलिश लुक पाएं।
Image credits: Instagram
Hindi
हैवी एंब्रॉयडरी पटियाला विथ मल्टीकलर दुपट्टा
ईद-इफ्तार के मौके में दिखना है सुंदर तो इस तरह पटियाला में करवाएं हैवी एंब्रॉयडरी का काम और सूट में लेस के काम के साथ ट्रेंडी लुक पाएं।