भले ही कलिदार पैटर्न वाली पटियाला सूट ट्रेंड में नहीं है, लेकिन इस तरह के ट्रेडिशनल पटियाला सूट आजकल लोग काफी पसंद करते हैं।
हैवी सिल्क बनारसी का फैब्रिक में सूट नहीं पहनना है, तो गर्मियों के लिए आरामदायक जॉरजेट फैब्रिक में स्टोन वर्क के साथ पटियाला सूट बनवाएं और स्टनिंग लुक पाएं।
बुटा वर्क के काम के साथ इस तरह के सिंपल सोबर पटियाला पीस भी आपके ऊपर खूब जचेगा। सूट का ये डिजाइन रमजान और इफ्तार के मौके के लिए परफेक्ट है।
हानिया आमिर के स्टाइल को करना है कॉपी, तो पहनें हैवी चिकन वर्क वाले पटिया सूट और इफ्तार-ईद में दिखें सबसे खूबसूरत और हसीन।
सिंपल लेकिन स्टाइलिश लुक चाहिए, तो इस तरह ऑर्गेंजा, साटन और टिशू फैब्रिक में प्लेन पटियाला सूट बनवाएं और प्लेन सूट में स्टाइलिश लुक पाएं।
ईद-इफ्तार के मौके में दिखना है सुंदर तो इस तरह पटियाला में करवाएं हैवी एंब्रॉयडरी का काम और सूट में लेस के काम के साथ ट्रेंडी लुक पाएं।