Women's Day पर बहन होगी बेहद खुश, गिफ्ट करें Sai Pallavi सी 7 साड़ी
Hindi

Women's Day पर बहन होगी बेहद खुश, गिफ्ट करें Sai Pallavi सी 7 साड़ी

विमेंस डे पर कराएं महिलाओं को स्पेशल फील
Hindi

विमेंस डे पर कराएं महिलाओं को स्पेशल फील

विमेंस डे 8 मार्च को मनाया जाता है। इस मौके पर आप अपने घर की महिलाओं को कुछ गिफ्ट कर सकते हैं। साड़ी बेस्ट ऑप्शन होता है। साई पल्लवी की तरह आप साड़ी इस खास दिन के लिए चुन सकते हैं।

Image credits: instagram
साड़ी में साई पल्लवी की झलकती है सादगी
Hindi

साड़ी में साई पल्लवी की झलकती है सादगी

रामायण मूवी में सीता का रोल निभाने वाली साई पल्लवी साड़ी में बेहद ही सुंदर लगती है। उनकी सादगी साड़ी में नजर आती है। आप टिशू कांजीवरम साड़ी अपनी बहन को गिफ्ट कर सकते हैं।

Image credits: .pinterest
फ्लोरल प्रिंट ऑर्गेंजा साड़ी
Hindi

फ्लोरल प्रिंट ऑर्गेंजा साड़ी

बहन या पत्नी को विमेंस डे पर गिफ्ट करने के लिए फ्लोरल प्रिंट ऑर्गेंजा साड़ी एक बेस्ट ऑप्शन है। इस तरह की साड़ी वो किसी भी ओकेजन पर पहन कर खूबसूरत लग सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

पिंक कलर की कांजीवरम साड़ी

पिंक कलर की कांजीवरम साड़ी में महिलाओं की पर्सनालिटी निखर जाती है। आप गोल्डन जरी वर्क से सजे इस तरह की साड़ी हर ओकेजन पर कैरी करके रॉयल लुक पा सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

पर्पल सिल्क साड़ी

नेट, टिशू साड़ी से अलग अगर आपको क्लासिक लुक पाना है तो फिर पर्पल कलर की सिल्क साड़ी वार्डरोब में जरूर रखें। हैवी जरी वर्क से सजे इस तरह की साड़ी आप शादी के मौके पर पहन सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

ग्रीन एंड गोल्डन मिक्स कांजीवरम साड़ी

यंग जनरेशन पर इस तरह की कांजीवरम सिल्क साड़ी भी बहुत ही खूबसूरत लगती है। 5000-1000 के बीच इस तरह की साड़ी आपके वार्डरोबमें शामिल हो सकती हैं।

Image credits: instagram

टूटी टाइल्स+मार्बल से दें घर को नया लुक: क्रिएटिव DIY आइडियाज

Holi Party में लगाएं ग्लैमर का तड़का ! कॉपी करें किंजल सी 6 साड़ी

होली के रंग से अब जुल्फें नहीं होंगे खराब, ऐसे करें बालों की केयर

सिल्क-बनारसी फेल! Extra Glow देंगे 10 ब्रोकेड ब्लाउज