Hindi

सिल्क-बनारसी फेल! Extra Glow देंगे 10 ब्रोकेड ब्लाउज

Hindi

कटआउट स्टाइल ब्रोकेड ब्लाउज

प्लेन गोल्डन कलर की टिशू या चंदेरी साड़ी के साथ आप ऐसा कटआउट स्टाइल ब्रोकेड ब्लाउज चुन सकती हैं। इसके बेस पर गोल्डन जरी वर्क किया हुआ, जो इस ब्रोकेड ब्लाउज को स्टनिंग बना रहा है।

Image credits: pinterest
Hindi

डीप पान नेक ब्रोकेड ब्लाउज

कॉटन या सिल्क की बोरिंग पुरानी साड़ी के साथ आप कंट्रास्ट में में जब आप ऐसा डीप पान नेक ब्रोकेड ब्लाउज पहनेंगी तो कमाल लगेंगी। आप भी ऐसे स्लीव्स पर लेस लगवा सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

नेट वीनेक हाफ ब्रोकेड ब्लाउज

फ्लोवर कढ़ाई वाला ब्रोकेड ब्लाउज आपको एकदम प्रिंसेस लुक देगा। आप नेट वीनेक में ऐसा हाफ ब्रोकेड ब्लाउज स्टिच करवाएं और हैवी इयररिंग्स के साथ वियर करें।

Image credits: social media
Hindi

बूटी वर्क वीनेक ब्रोकेड ब्लाउज

कॉटन या महेश्वरी सिल्क साड़ी के साथ आप कंट्रास्ट में बूटी वर्क वीनेक ब्रोकेड ब्लाउज पहनें। इसका डीप वीनेक आपकी गर्दन को सुराही सा बना देगा। साथ ही आप काफी लंबी लगेंगी। 

Image credits: instagram
Hindi

डीप स्वीटहार्ट नेक ब्रोकेड ब्लाउज

पेस्टल कलर की साड़ी पर आप डिजाइनर ब्लाउज पहनना चाहती हैं, तो ब्रोकेड फैब्रिक लें। आप इस तरह का डीप स्वीटहार्ट नेक ब्रोकेड ब्लाउज बनवाएं। इसमें लॉन्ग स्लीव एथनिक लुक देंगी।

Image credits: instagram
Hindi

प्लंजिंग नेक ब्रोकेड ब्लाउज

बोल्ड लुक के लिए आप बैकलेस डिजाइन में ऐसा प्लंजिंग नेक ब्रोकेड ब्लाउज बनवा सकती हैं। इसमें पीछे बांधने के लिए डोरी लगवाकर फैंसी स्टाइल दें।

Image credits: instagram
Hindi

राउंड नेक ब्रोकेड ब्लाउज

मम्मी जी के सामने अगर आप उनकी पुरानी साड़ी को कैरी करके इंप्रेस करना चाहती हैं तो ऐसा राउंड नेक ब्रोकेड ब्लाउज स्टाइल करें। इसके साथ गोल्डन जूलरी बहुत ही क्लासिक लगेगी।

Image credits: social media
Hindi

स्कूप नेक ब्रोकेड ब्लाउज

पर्पल बेस में गोल्डन जरी वर्क किया हुआ ब्रोकेड ब्लाउज भी शानदार लगता है। आप इस तरह का फैंसी स्कूप नेक ब्रोकेड ब्लाउज बनवाकर वियर कर सकती हैं। इससे आपका रूप निखर जाएगा।

Image credits: instagram
Hindi

ब्रॉड स्ट्रैप गोल्डन ब्रोकेड ब्लाउज

कॉटन या सिल्क की बोरिंग पुरानी साड़ी के साथ आप कंट्रास्ट में इस तरह का गोल्डन कलर का बूटियों वाला ब्रोकेड ब्लाउज पहनें। ऐसे ब्रॉड स्ट्रैप गोल्डन ब्रोकेड ब्लाउज बहुत किलर लगेंगे।

Image credits: instagram

ऑफिस की बेबो कहकर पुकारेंगे कलीग! Style के लिए पहनें Striped Skirt

सोने सा लगेगा अंग, बहू की चमक बढ़ा देंगी 7 Golden Saree

2+ Kids मॉम लगेंगी नवेली, रंग जमा देंगी Genelia की 7 हेयरस्टाइल

Muslim Babies Name: रमजान में घर आई खुशियों को दें इस्लामिक नाम