सोने सा लगेगा अंग, बहू की चमक बढ़ा देंगी 7 Golden Saree
Other Lifestyle Mar 03 2025
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:social media
Hindi
गोल्डन सिल्क साड़ी डिजाइन
रानी मुखर्जी की तरह आप ऐसी शानदार गोल्डन सिल्क साड़ी डिजाइन भी कैरी कर सकती हैं। इसके साथ आप फैंसी में गोल्ड स्ट्रैपी ब्रालेट ब्लाउज पहनकर स्टाइल मारें।
Image credits: Instagram
Hindi
बॉर्डर जरी वर्क गोल्डन साड़ी
शिल्पा शेट्टी की तरह आप बॉर्डर वाली गोल्डन साड़ी भी कैरी कर सकती हैं, जिसके ऊपर जरी और सितारा वर्क किया हुआ है। इसके साथ पर्ल जूलरी पेयर कर स्टाइल मारें।
Image credits: Instagram
Hindi
रॉयल गोल्डन नेट एंब्रायडरी साड़ी
किसी शादी पार्टी में वही बोरिंग लाल-पीला-हरा रंग पहनने की जगह आप सटल और रॉयल गोल्डन कलर चुन सकती हैं। गोल्डन एंब्रायडरी नेट साड़ी आपके लुक में चार-चांद लगा देगी।
Image credits: Instagram
Hindi
हैंडक्राफ्ट गोल्डन साड़ी डिजाइन
अगर आप एकदम क्वीन लगना चाहती हैं, तो गोल्डन सिल्क हैंडक्राफ्ट साड़ी चुन सकती हैं। इसके साथ गोल्डन बेस में ही फुल स्लीव्स ब्लाउज पहनें। लाल रंग की लिपस्टिक लगाएं और मांग भरें।
Image credits: Instagram
Hindi
बनारसी स्टाइल गोल्डन साड़ी
बनारसी साड़ी में आप रॉयल लगना चाहती हैं, तो आप गोल्ड बेस में हैवी गोल्डन बॉर्डर वाली डिजाइनर साड़ी कैरी करें। इसके साथ गोल्डन एल्बो स्लीव्स ब्लाउज पहनकर अपने लुक को पूरा करें।
Image credits: social media
Hindi
कांजीवरम गोल्डन साड़ी डिजाइन
गोल्डन कलर में प्लेन कांजीवरम गोल्डन साड़ी डिजाइन आपके लुक को एन्हांस कर सकती है। इसके साथ सिंपल सा जीरो नेक एल्बो स्लीव्स ब्लाउज पहने और हैवी नेकलेस पहनकर अपने लुक को पूरा करें।