Hindi

Holi Dress: होली पर बिटिया रानी को पहनाएं एथनिक ड्रेस, लगेगी शहजादी

Hindi

प्लाजो सेट

बेटी को होली पर पहनाएं प्लाजो सेट, इस तरह के एथनिक वियर में बिटिया रानी बेहद प्यारी और खूबसूरत लगेगी। ऐसे कपड़े को कैरी करना भी आसान है।

Image credits: pinterest
Hindi

वन साइट ऑफ सोल्डर

अपनी प्यारी बेटी के लिए कुछ अच्छा ड्रेस लेने की सोंच रहे हैं, तो आप इस तरह का प्लाजो और वन साइड ऑफ सोल्डर ड्रेस पहनें।

Image credits: pinterest
Hindi

पैंट और टॉप

अपनी गुड़िया को होली के मौके पर कुछ नए रंग का नया ड्रेस पहनाएं। बच्चों पर ये रंग खूब जचेगा आप अपनी बेटी को क्रॉप टॉप और स्ट्रेट पैंड पहनाएं।

Image credits: pinterest
Hindi

प्लाजो सेट विथ दुपट्टा

बच्चों पर ऐसे कपड़े खूब जंचते हैं, आप एथनिक पहनाने की सोंच रहे हैं, ये सेट खरीद सकते हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

स्कट और टॉप

होली जैसे मौको पर ज्यादातर लोग एथनिक वियर करना चाहते हैं, ऐसे में आप अपने लाडो के लिए स्कट और टॉप ले सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

पटिया पैंट और टॉप

छोटी बच्चियों पर इस तरह के कपड़े बेहद खूबसूरत लगते हैं। आप अपनी शहजादी को इस तरह के ड्रेस पहनाएं। इसमें वो परियों की रानी लगेगी।

Image credits: pinterest

पहली सैलरी से Women’s Day पर मां को गिफ्ट करें 5 स्टाइलिश बिछिया

घायल होगा पिया का जिया ! ईद पर पहनें 500रु वाले एंब्रॉयडरी Blouse

होली में हंसमुख बहू की सुंदरता के होंगे गुणगान! चुनें जेनेलिया सी 6 साड़ी

ऑफिस में होगा खुला-खुला एहसास, टाइट जींस की जगह पहनें 8 कलमकारी स्कर्ट