पहली सैलरी से Women’s Day पर मां को गिफ्ट करें 5 स्टाइलिश बिछिया
Other Lifestyle Mar 03 2025
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
रूबी बिछिया
अगर आप वुमेन्स डे पर अपनी मां को कुछ गिफ्ट करना चाहते हैं, तो इस तरह की बिछिया आपके लिए बेस्ट रहेंगी। यह सबसे प्यारे डिजाइन्स हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
मोती डिजाइनर बिछिया
मोती डिजाइन वाली बिछिया मार्केट में खूब चल रही है। यह ट्रेडिशनल आउटफिट्स पर बहुत खूबसूरत लगती हैं। इसे आप 1000 रुपए की रेंज में खरीद सकती हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
डायमंड बिछिया
वुमेन्स डे पर मां को गिफ्ट करने के लिए यह डायमंड बिछिया परफेक्ट ऑप्शन है। ऐसी बिछिया की डिजाइन आपके पैरों की उंगलियों पर बेहद स्टाइलिश लगेंगी।
Image credits: Social Media
Hindi
मीनाकारी डिजाइन
ऐसी मीनाकारी बिछिया आज कल काफी ट्रेंड में है। इस बिछिया की खास बात यह है कि इसमें कई कलर्स रहते हैं। इसे आप ऑनलाइन से लेकर ऑफलाइन तक खरीद सकते हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
फ्लोरल बिछिया
फूल-पत्ती के डिजाइन एवरग्रीन फैशन में रहते हैं। इस वजह से आज कल मार्केट में बिछिया के फ्लोरल डिजाइन की डिमांड काफी बढ़ गई है। ऐसे में आप इस बिछिया को जरूर ट्राई करें।