Hindi

घायल होगा पिया का जिया ! ईद पर पहनें 500रु वाले एंब्रॉयडरी Blouse

Hindi

एंब्रॉयडरी ब्लाउज डिजाइन

रमजान की शुरुआत के साथ ईद की तैयारी भी शुरू हो गई है। आप भी सूट से हटकर कुछ पहनना चाहती हैं तो साड़ी के साथ इन एंब्रॉयडरी ब्लाउज डिजाइन को जरूर चुनें। 

Image credits: pinterest
Hindi

लेस वर्क ब्लाउज

सिंपल लेस एंब्रॉयडरी पर ये फैंसी ब्लाउज लहंगा-साड़ी दोनों की शान बढ़ाएगा। यहां नेकलाइन सिंपल रखी गई है। आप इसे कंफर्ट के हिसाब से डीप भी रखवा सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

फैंसी डीप नेक ब्लाउज

गोटा-पट्टी एंब्रॉयडरी ब्लाउज हर महिला के पास होना चाहिए। ये ईद के साथ पार्टी-फंक्शन में भी वियर किया जा सकता है। फोटो में ये वी नेक पर है, आप चाहे तो फुल- राउंड नेक पर इसे खरीदें।

Image credits: instagram
Hindi

थ्रेड वर्क स्लीवलेस ब्लाउज

एंब्रॉयडरी ब्लाउज वैसे महंगे आते हैं लेकिन बजट कम हैं तो आप थ्रेड पर भूमि सा ब्लाउज चुन सकती हैं। कोशिश करें इसे मल्टीकलर में खरीदें ताकि ये हर साड़ी-लहंगा संग मैच हो जाए।

Image credits: instagram
Hindi

स्टोन वर्क ब्लाउज

2 शेड लहंगे को ट्रेडिशनल लुक देते हुए करीना कपूर का स्टोन ब्रोकेड ब्लाउज सेसी लग रहा है। ब्लाउज स्लिट पैटर्न पर है। आप इसे रिक्रिएट ब्लाउज के साथ रिक्रिएट कर बोल्ड लुक पा सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

मल्टीकलर ब्लाउज डिजाइन

कम पैसों में एलीगेंट लुक पाने के लिए सीक्वेन-सितारा वर्क ब्लाउज से बढ़िया कुछ नहीं है। सुहाना खान ने डीप नेक रखते हुए इसे चुना। आप चाहे तो वी नेक या  क्वार्टर स्लीव पर इसे चुनें।

Image credits: instagram
Hindi

जरी-स्टोन वाला ब्लाउज

बजट की फिक्र नहीं है तो जरी-स्टोन पर जाह्नवी सा ब्लाउज खरीदें। ये 500रु की साड़ी को गॉर्जियस बना देगा। ऐसा ब्लाउज खरीदने से अच्छा है आप इसे स्टिच करा सकती हैं। 

Image credits: instagram

होली में हंसमुख बहू की सुंदरता के होंगे गुणगान! चुनें जेनेलिया सी 6 साड़ी

ऑफिस में होगा खुला-खुला एहसास, टाइट जींस की जगह पहनें 8 कलमकारी स्कर्ट

रेड रोज वरमाला में लगेगी राम सीता सी जोड़ी, फोटो भी आएगी मस्त

खोने+हुक लगाने की टेंशन खत्म ! चुनें एडजस्टेबल Silver Payal