Hindi

होली में हंसमुख बहू की सुंदरता के होंगे गुणगान!चुनें जेनेलिया सी साड़ी

Hindi

जेनेलिया की हरे रंग की एंब्रॉयडरी साड़ी

जेनेलिया के साड़ी लुक को होली में रीक्रिएट करें। जेनेलिया ने हरे रंग की एंब्रॉयडरी साड़ी में रेड और ब्राउन कलर का एंब्रायडरी ब्लाउज और मैच करता हुआ पोटली बैग कैरी किया है।

Image credits: instagram
Hindi

प्लीटेड रेड साड़ी

सिल्क की प्लेन साड़ी में खास बात उसका प्लीटेड पल्लू है। पल्लू पर किया गया खास वर्क इसे एकदम अलग दिख रहा है।

Image credits: instagram
Hindi

ब्राउन गोल्डन साड़ी

जेनेलिया ने सिल्क की ब्राउन गोल्डन साड़ी पहनी है। साड़ी का पतला सीक्वेन बॉर्डर इसे खास लुक दे रहा है।

Image credits: instagram
Hindi

जेनेलिया की फ्लोरल साड़ी

आप जॉर्जेट या फिर शिफॉन में फ्लोरल लुक वाली हल्की साड़ियां भी खरीद सकती हैं। होली में ऐसी साड़ियां खूब जचेंगी।

Image credits: instagram
Hindi

पहनें मधुबनी पेंट की साड़ियां

गोल्डन बॉर्डर से सजी मधुबनी पेंट साड़ी किसी भी महिला को रॉयल लुक दे सकती है। आप होली पार्टी में ऐसी साड़ियां पहन कर भी चमक सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

स्ट्राइप्ड ब्लैक एंड गोल्डन साड़ी

ब्लैक और गोल्डन बॉर्डर वाली स्ट्रप्ड साड़ियों के साथ मल्टी कलर प्रिंटेड ब्लाउज पहनें। आप सबसे हसीन दिखेंगी।

Image credits: Instagram

ऑफिस में होगा खुला-खुला एहसास, टाइट जींस की जगह पहनें 8 कलमकारी स्कर्ट

रेड रोज वरमाला में लगेगी राम सीता सी जोड़ी, फोटो भी आएगी मस्त

खोने+हुक लगाने की टेंशन खत्म ! चुनें एडजस्टेबल Silver Payal

कॉलेज में कैटरीना कैफ से ज्यादा दिखेंगी हसीन! चुनें बहन Isabelle Kaif से 6 सुंदर सूट