चांदी की पायल के बिना महिलाओं का सुहाग अधूरा है। हालांकि कई बार हुक वाली पायल पहनने से इसके गिरने का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे में एडजस्टेबल पायल की लेटेस्ट डिजाइन देखें।
आजकल एडजस्टेबल पायल ट्रेंड में हैं। आप भी हुक के हटकर ऐसी धागे वाले पायल चुनें। ये घुंघर+नग के अलावा प्लेन डिजाइन में खरीदी जा सकती हैं।
ऑफिस जाती हैं तो कुछ मिनिमल लेकिन स्टाइलिश ट्राई करते हुए आइबॉल सिल्वर पायल संग पैरों की खूबसूरती बढ़ाएं। इस पायल में बड़ा सा स्टोन भी लगा हुआ है जो इसे भड़कीला बना रहा है।
पार्टी-फंक्शन के लिए घुंघरू वाली पायल हमेशा पसंद की जाती है लेकिन आप फैशन अपडेट करते हुए इसे डोरी के साथ खरीदें। ये आपको एलीगेंट लुक देने के साथ पैरों की खूबसूरती भी बढ़ाएगी।
ज्यादा हैवी ज्वेलरी पसंद नहीं करती हैं तो यंग गर्ल्स से लेकर मैरिड वुमन तक ईविल आय पर ऐसी सिंपल पायल पहनें। ये डोरी नहीं जिपजैक लॉक के साथ आती हैं। सुनार की दुकन पर ये मिल जाएंगी।
डेलीवियर पायल के लिए ऐसी लटकन वाली पायल ज्यादा मुफीद रहेगी। इसे बिन आवाज वाले घुंघरू पर तैयार किया गया है। आप चाहे तो लड़ी या फिर झालर स्टाइल पर इसे खरीद सकती हैं।
बजट कम है तो काले मोती और सिल्वर पर ऐसी पायल खरीदें। ये एंकलेट की तरह भी पहनी जा सकती हैं। आजकल आर्टिफिश्यिल भी इस तरह की ढेरों डिजाइन 200 रु तक मिल जाएंगी।
कॉलेज में कैटरीना कैफ से ज्यादा दिखेंगी हसीन! चुनें बहन Isabelle Kaif से 6 सुंदर सूट
शरारा-सूट से ज्यादा लोग देखेंगे आपके बाल, करें Hania Amir से Hairstyle
बलखाती चाल-नजाकत भरा अंदाज, GenZ गर्ल्स पहनें High Heels और देखें कमाल
1K में मम्मी की पुरानी टिशू साड़ी से बनवा लें डिजाइनर लहंगा, जीजी की शादी में लगेंगी क्लासी