1K में मम्मी की पुरानी टिशू साड़ी से बनवा लें डिजाइनर लहंगा
Other Lifestyle Mar 03 2025
Author: Deepali Virk Image Credits:social media
Hindi
टिशू साड़ी से रीक्रिएट करें लहंगा
अगर आपकी मम्मी के पास पुरानी टिशू की साड़ी पड़ी हुई हैं, तो आप इस तरह का रानी पिंक कलर का लहंगा बनवाएं। जिसमें बीच में गोल्डन कलर की लेस वर्टिकली लगी हुई है।
Image credits: social media
Hindi
प्लेन टिशू लहंगा+हैवी ब्लाउज
अगर आपके पास पुरानी सिल्वर या सी ब्लू कलर की टिशू साड़ी पड़ी हुई हैं, तो इससे आप ओरेब कट लहंगा बनवाएं और इसके साथ हैवी वर्क किया हुआ स्लीवलेस ब्लाउज और टिशू चुन्नी पहनें।
Image credits: social media
Hindi
गोल्डन टिशू लहंगा
गोल्डन कलर की टिशू की पुरानी साड़ी से आप इस तरीके का घेरदार लहंगा बनवा सकती हैं। इसमें बीच में मिरर वाली लेस लगवाएं और सेम फैब्रिक की चुन्नी लेकर कंट्रास्ट में मेहरून ब्लाउज पहनें।
Image credits: social media
Hindi
फ्लोरल प्रिंट टिशू लहंगा
मम्मी की पुरानी फ्लोरल टिशू साड़ी से आप इस तरीके का फ्लोरल प्रिंट टिशू लहंगा भी बनवा सकती हैं। सेम फैब्रिक की कटवर्क चुन्नी पहनें और पल्लू से हैवी ब्लाउज बनवाएं।
Image credits: Pinterest
Hindi
फ्रिल डिजाइन टिशू लहंगा
प्लेन टिशू साड़ी से आप घेरदार फ्रिल डिजाइन का लहंगा भी बनवा सकती हैं। इसके साथ कोल्ड शोल्डर हैवी ब्लाउज पहनें। पतली सी टिशू की चुन्नी कैरी करके मॉर्डन लुक पाएं।
Image credits: Pinterest
Hindi
स्काई ब्लू टिशू लहंगा
जीजी की शादी में सबसे खिली-खिली और खूबसूरत दिखने के लिए आप स्काई ब्लू कलर का टिशू का लहंगा बनवा सकती हैं। जिसके ऊपर सीक्वेंस से फ्लोरल डिजाइन वर्क किया हुआ है।
Image credits: Pinterest
Hindi
व्हाइट फ्लोरल प्रिंट टिशू लहंगा
आप व्हाइट बेस में मल्टी कलर फ्लोरल प्रिंट वाला घेरदार टिशू का लहंगा बनवाएं। साथ में सेम फैब्रिक की चुन्नी और कंट्रास्ट में ग्रीन कलर का एल्बो स्लीव्स जीरो नेक ब्लाउज पहनें।