ऑफिस या कॉलेज गोइंग गर्ल्स सिंपल और एलिगेंट लुक अपनाना चाहती हैं, तो स्टड इयररिंग परफेक्ट चॉइस है। यह फॉर्मल मीटिंग से लेकर डेली वियर तक हर ड्रेस पर पहने जा सकते हैं।
हूप्स इयररिंग्स फॉरएवर ट्रेंड में रहते हैं। इसमें एक बड़ा रिंग बना होता है। आपके पास गोल्ड, सिल्वर या पर्ल के हूप्स इयररिंग जरूर होने चाहिए। यह बहुत ही स्टाइलिश और क्लासी लगते हैं।
कॉलेज या ऑफिस में एथनिक लुक को कंप्लीट करने के लिए झुमका बेस्ट ऑप्शन है। यह ट्रेडिशनल होने के साथ ही मॉडर्न टच भी देते हैं। आप गोल्ड+ सिल्वर बेस में या ऑक्सिडाइज झुमके जरूर लें।
ऑफिस या कॉलेज में स्टाइलिश और क्लासी लुक के लिए आपके पास मोतियों के स्टड इयररिंग्स जरूर होने चाहिए। आप अपने फेस के अकॉर्डिंग छोटे या बड़े मोती चुन सकते हैं।
अगर आप वेस्टर्न लुक में थोड़ा ड्रैमेटिक एलिमेंट ऐड करना चाहती हैं, तो टैसेल्स इयररिंग्स एक बेस्ट ऑप्शन होगा। यह खासकर कॉलेज या ऑफिस पार्टी के दौरान आपको सबसे डिफरेंट लुक देगा।
कॉलेज या ऑफिस में किसी फेस्टिवल के दौरान अगर आप ट्रेडिशनल कुर्ती, साड़ी या लहंगा कैरी कर रही हैं, तो उसके ऊपर चांदबाली इयररिंग्स कैरी करके एकदम ट्रेडिशनल लुक पाएं।
ऑफिस या कॉलेज के लिए डैंगलर्स इयररिंग्स परफेक्ट चॉइस होती है। ये आपको प्रोफेशनल लुक देने के साथ ही ग्रेसफुल लुक भी देते हैं। आप स्टोन पैटर्न के ड्रॉपलेट इयररिंग्स चुन सकती हैं।