कॉलेज हो या ऑफिस, GenZ गर्ल्स के पास होने चाहिए ये 7 ट्रेंडी इयररिंग्स
Hindi

कॉलेज हो या ऑफिस, GenZ गर्ल्स के पास होने चाहिए ये 7 ट्रेंडी इयररिंग्स

स्टड इयररिंग्स
Hindi

स्टड इयररिंग्स

ऑफिस या कॉलेज गोइंग गर्ल्स सिंपल और एलिगेंट लुक अपनाना चाहती हैं, तो स्टड इयररिंग परफेक्ट चॉइस है। यह फॉर्मल मीटिंग से लेकर डेली वियर तक हर ड्रेस पर पहने जा सकते हैं।

Image credits: Pinterest
हूप्स इयररिंग्स
Hindi

हूप्स इयररिंग्स

हूप्स इयररिंग्स फॉरएवर ट्रेंड में रहते हैं। इसमें एक बड़ा रिंग बना होता है। आपके पास गोल्ड, सिल्वर या पर्ल के हूप्स इयररिंग जरूर होने चाहिए। यह बहुत ही स्टाइलिश और क्लासी लगते हैं।

Image credits: Pinterest
झुमका इयररिंग्स
Hindi

झुमका इयररिंग्स

कॉलेज या ऑफिस में एथनिक लुक को कंप्लीट करने के लिए झुमका बेस्ट ऑप्शन है। यह ट्रेडिशनल होने के साथ ही मॉडर्न टच भी देते हैं। आप गोल्ड+ सिल्वर बेस में या ऑक्सिडाइज झुमके जरूर लें।

Image credits: Pinterest
Hindi

पर्ल इयररिंग्स

ऑफिस या कॉलेज में स्टाइलिश और क्लासी लुक के लिए आपके पास मोतियों के स्टड इयररिंग्स जरूर होने चाहिए। आप अपने फेस के अकॉर्डिंग छोटे या बड़े मोती चुन सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

टैसेल्स इयररिंग्स

अगर आप वेस्टर्न लुक में थोड़ा ड्रैमेटिक एलिमेंट ऐड करना चाहती हैं, तो टैसेल्स इयररिंग्स एक बेस्ट ऑप्शन होगा। यह खासकर कॉलेज या ऑफिस पार्टी के दौरान आपको सबसे डिफरेंट लुक देगा।

Image credits: Pinterest
Hindi

चांदबाली इयररिंग्स

कॉलेज या ऑफिस में किसी फेस्टिवल के दौरान अगर आप ट्रेडिशनल कुर्ती, साड़ी या लहंगा कैरी कर रही हैं, तो उसके ऊपर चांदबाली इयररिंग्स कैरी करके एकदम ट्रेडिशनल लुक पाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

डैंगलर्स या ड्रॉप इयररिंग्स

ऑफिस या कॉलेज के लिए डैंगलर्स इयररिंग्स परफेक्ट चॉइस होती है। ये आपको प्रोफेशनल लुक देने के साथ ही ग्रेसफुल लुक भी देते हैं। आप स्टोन पैटर्न के ड्रॉपलेट इयररिंग्स चुन सकती हैं।

Image credits: Pinterest

रंगीली बनेगी होली, बहु पहनें 7 Back Design लहरिया ब्लाउज

गोल्डन बाली और स्टड्स में कौन गर्मियों में होते हैं ज्यादा आरामदायक?

डस्की लुक बहू का मोहल्ले में होगा जलवा, पहनें Bipasha Basu सी 7 साड़ी

Holi पर लगाएं स्टाइल का तड़का ! चुनें Raveena Tandon से 6 ब्लाउज