गोल्ड के इयररिंग्स पहनने के लिए किसी खास मौसम का जरूरत नहीं होती है लेकिन फिर भी पसीने भरे मौसम गर्मी में हूप्स या स्टड्स कौन ज्यादा बेहतर होते हैं, ये जरूर जान लें।
गर्मियों में कान की त्वचा बेहद सेंसटिव हो जाती है। पसीना आने के कारण रोजाना सफाई की जरूरत पड़ती है। बड़े स्टड्स पहनने से स्किन का कुछ हिस्सा बंद हो जाता है और हवा नहीं लग पाती।
अगर आप बड़े बिना हॉलो शेप वाले स्टड्स गर्मियों में डेली वियर के लिए पहन रही हैं तो आपको समस्या हो सकती है। सेंसिटिव स्किन वाले लोगों को फंगस इंफेक्शन भी हो सकता है।
हूप्स का डिजाइन ओपन होता है और कान की त्वचा को पूरी तरह से हवा लगती है और पसीना जमा नहीं होता। इस कारण से इंफेक्शन के चांसेज कम हो जाते हैं।
आप गोल्ड के हैवी हूप्स भी गर्मियों में पहन कर सज सकती हैं। हूप्स का डिजाइन ही इन्हें सभी तरह की स्किन के लिए आरामदायक बनाता है।
अगर आपके पास हूप्स नहीं हैं तो सिंपल या फिर सफेद नग वाले हूप्स डेली वियर के लिए खरीद सकती हैं।