गोल्डन बाली और स्टड्स में कौन गर्मियों में होते हैं ज्यादा आरामदायक?
Other Lifestyle Mar 03 2025
Author: Bhawana tripathi Image Credits:pinterest
Hindi
गर्मियों में आरामदायक इयररिंग्स
गोल्ड के इयररिंग्स पहनने के लिए किसी खास मौसम का जरूरत नहीं होती है लेकिन फिर भी पसीने भरे मौसम गर्मी में हूप्स या स्टड्स कौन ज्यादा बेहतर होते हैं, ये जरूर जान लें।
Image credits: pinterest
Hindi
गर्मियों में गोल्ड स्टड्स हैं आरामदायक?
गर्मियों में कान की त्वचा बेहद सेंसटिव हो जाती है। पसीना आने के कारण रोजाना सफाई की जरूरत पड़ती है। बड़े स्टड्स पहनने से स्किन का कुछ हिस्सा बंद हो जाता है और हवा नहीं लग पाती।
Image credits: pinterest
Hindi
स्टड्स से हो सकता है इंफेक्शन
अगर आप बड़े बिना हॉलो शेप वाले स्टड्स गर्मियों में डेली वियर के लिए पहन रही हैं तो आपको समस्या हो सकती है। सेंसिटिव स्किन वाले लोगों को फंगस इंफेक्शन भी हो सकता है।
Image credits: pinterest
Hindi
गर्मियों में हूप्स रहते हैं आरामदायक
हूप्स का डिजाइन ओपन होता है और कान की त्वचा को पूरी तरह से हवा लगती है और पसीना जमा नहीं होता। इस कारण से इंफेक्शन के चांसेज कम हो जाते हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
गर्मियों में हैवी डिजाइन हूप्स
आप गोल्ड के हैवी हूप्स भी गर्मियों में पहन कर सज सकती हैं। हूप्स का डिजाइन ही इन्हें सभी तरह की स्किन के लिए आरामदायक बनाता है।
Image credits: pinterest
Hindi
चुनें नग वाले हूप्स डिजाइन
अगर आपके पास हूप्स नहीं हैं तो सिंपल या फिर सफेद नग वाले हूप्स डेली वियर के लिए खरीद सकती हैं।