अगर आप भी श्रद्धा कपूर की तरह दिखना चाहती हैं तो आप भी लाइट व्हाइट साड़ी पहनें, इसके साथ आप स्लीवलेस ब्लाउट वियर करें। ये टीसू साड़ी बहुत कम्फर्टेबल है।
Image credits: pinterest
Hindi
सिंपल साड़ी विद बेल्ट
अगल आप साड़ी पहनकर बोर फील कर रही हैं तो आपके पास बेस्ट ऑपशन है आप साड़ी के साथ बेल्ट पहनें। इससे आपका लुक अलग और क्लासिक लगेगा। साथ ही नॉर्मल साड़ी को भी कॉस्टली लुक दे सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
लहरिया साड़ी
इन दिनों लहरिया साड़ी का खूब ट्रेंड चला है। ऐसे में आप खुद को पीछे न रखें और आप भी श्रद्धा कपूर की तरह लहरिया साड़ी को ऐसे स्टाइल करें।
Image credits: pinterest
Hindi
लॉग ब्लाउज स्टाइल
आप स्टीच साड़ी के अलावा नॉर्मल साड़ी के साथ भी लॉग ब्लाउज बनवा सकती है। ये फिलहाल ट्रेंड में है। आप इसके लिए श्रद्धा कपूर को भी फॉलो कर सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
प्लेन साड़ी
आप प्लेन साड़ी को भी स्टाइल करना चाहती हैं तो आप श्रद्धा कपूर को कॉपी करें। इस फोटो में श्रद्धा कपूर ने स्लीवलेस ब्लाउज वियर किया है। साथ ही खूबसूरत नेकलेस पहना है।
Image credits: pinterest
Hindi
येलो मिर वर्क साड़ी
येलो रंग की खूबसूरत साड़ी में श्रद्धा कपूर बेहद खूबसूरत और प्यारी लग रही हैं। अगर आप भी इस तरह का लुक चाहती है तो उन्हें कॉपी कर सकती हैं।