IND vs AUS मैच देखने जाएं, तो पहनें Shreyas Iyer की बहन सी 8 Dress
Hindi

IND vs AUS मैच देखने जाएं, तो पहनें Shreyas Iyer की बहन सी 8 Dress

कौन है श्रेयस अय्यर की बहन
Hindi

कौन है श्रेयस अय्यर की बहन

भारतीय क्रिकेटर श्रेयस अय्यर की बहन का नाम श्रेष्ठा अय्यर हैं, जो काफी स्टाइलिश दिखती हैं। आप भी उनकी तरह व्हाइट कलर की ओवर साइज शर्ट पहनकर मैच देखने जाएं।

Image credits: Instagram
प्रिंटेड को-ओर्ड सेट करें ट्राई
Hindi

प्रिंटेड को-ओर्ड सेट करें ट्राई

अगर आप भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सेमी फाइनल मैच देखने जा रही हैं और दुबई की गर्मी से बचना चाहती हैं, तो इस तरीके का कॉटन प्रिंटेड को-ओर्ड सेट पहनकर मैच एंजॉय करें।

Image credits: Instagram
क्रॉप टॉप+ओवरसाइज जैकेट
Hindi

क्रॉप टॉप+ओवरसाइज जैकेट

श्रेष्ठा की तरह आप ब्लू कलर के बेसिक डेनिम के साथ ब्लैक कलर का स्ट्रैपी क्रॉप टॉप पहनें। इसके साथ स्टाइलिश लुक अपनाने के लिए प्रिंटेड कॉटन की ओवर साइज शर्ट कैरी करें।

Image credits: Instagram
Hindi

बॉडीकॉन फ्लोरल प्रिंट ड्रेस

श्रेष्ठा जैसे स्टाइलिश और ग्लैमरस लुक के लिए आप इस तरह की ब्लैक कलर की फ्लोरल प्रिंट बॉडीकॉन फुल स्लीव्स ड्रेस भी कैरी कर सकती हैं। इसके साथ ब्लैक कलर के स्नीकर्स पहनें।

Image credits: Instagram
Hindi

क्रोशिया पैटर्न टॉप

दुबई की गर्मी में मैच देखने के दौरान कंफर्टेबल और स्टाइलिश दिखने के लिए आप क्रोशिया पैटर्न का स्ट्रैपी टॉप पहनें। इसके साथ ब्लू कलर की हाई वेस्ट जींस कैरी करें।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लू कुर्ता पहनकर करें इंडिया टीम को सपोर्ट

मेन इन ब्लू को सेमी फाइनल में सपोर्ट करने के लिए आप ब्लू और व्हाइट कलर का प्रिंटेड कॉटन का कुर्ता या मिडी ड्रेस भी कैरी कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

बैगी जींस विद क्रॉप टॉप

श्रेष्ठा अय्यर की तरह आप लूज पैटर्न की बैगी जींस कैरी कर सकती हैं। इसके साथ ब्लैक कलर का फ्रंट जिप वाला क्रॉप टॉप पहनें।

Image credits: Instagram

नूरानी अंदाज में करें एंट्री, इफ्तार पार्टी में चुनें 7 Pakistani Suit

55+ में कोई भी दामाद बनाने होगा तैयार, अपना लें Salman Khan सा स्टाइल

Women's day पर मंगलसूत्र NO बीवी को दें गोल्ड+डायमंड चेन, आजादी का होगा एहसास

N अक्षर से निकला है बेटी का नाम, देखें यूनिक नामों की लिस्ट