इस तरह के फिरन सूट डिजाइंस में आप चाहें तो पटियाला सलवार या अफगानी स्टाइल पजामे भी पहन सकती हैं। बाजार में आपको इस तरह के सलवार सूट 1000 रुपए से लेकर 2500 रुपए तक मिल जाएंगे।
इस तरह के जरी एंब्रायडर्ड पाकिस्तानी सलवार सूट दिखने में पार्टी वियर लगते हैं। ये पहनने में लाइट लेकिन दिखने में बहुत हैवी होते हैं। ऐसे सूट संग हमेशा कंट्रास्ट दुपट्टा लें।
फॉइल वर्क आजकल बहुत चलन में है। खासतौर पर पाकिस्तानी सूट पर भी फॉइल वर्क खूब देखा जा रहा है। रमजान नाइट या इफ्तार पार्टी में आप ऐसा स्टनिंग ग्रीन शरारा सूट पहन सकती हैं।
इस खूबसूरत सूट की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है। रॉ सिल्क से बने इस तरह के हैंडक्राफ्ट पेस्टल गरारा सूट काफी डिमांड में है। इनकी कढ़ाई हर किसी की ध्यान अपनी ओर खींचती है।
यह फैंसी सूट काफी यूनिक है। आप इफ्तार पर इस तरह का थ्रेड वेविंग गोटा वर्क सूट वियर कर सकती हैं। ध्यान रखें ऐसी ही सलवार बनवाने के साथ हील्स जरूर पहनें।
शॉर्ट पटियाला सूट का फैशन काफी पुराना है। इसमें कुछ नया ट्राई करना चाहती हैं तो ऐसा कंट्रास्ट शेड पाकिस्तानी सूट पहनें। इस सूट में सटल डिटेलिंग है। सूट का दुप्पटा भी काफी सिंपल है।
हैवी सिल्क एंब्रॉयडरी वर्क और उस पर जरकन, सीक्वेंस वाला यह पाकिस्तानी सूट भी बेस्ट है। आप A-लाइन लॉन्ग पाकिस्तानी शरारा भी ले सकती हैं, इसे बाद में आप वेडिंग में पहन सकती हैं।