नूरानी अंदाज में करें एंट्री, इफ्तार पार्टी में चुनें 7 Pakistani Suit
Hindi

नूरानी अंदाज में करें एंट्री, इफ्तार पार्टी में चुनें 7 Pakistani Suit

जरदोजी वर्क फिरन कुर्ता सेट
Hindi

जरदोजी वर्क फिरन कुर्ता सेट

इस तरह के फिरन सूट डिजाइंस में आप चाहें तो पटियाला सलवार या अफगानी स्टाइल पजामे भी पहन सकती हैं। बाजार में आपको इस तरह के सलवार सूट 1000 रुपए से लेकर 2500 रुपए तक मिल जाएंगे।

Image credits: pinterest
जरी एंब्रायडर्ड पाकिस्तानी सूट
Hindi

जरी एंब्रायडर्ड पाकिस्तानी सूट

इस तरह के जरी एंब्रायडर्ड पाकिस्तानी सलवार सूट दिखने में पार्टी वियर लगते हैं। ये पहनने में लाइट लेकिन दिखने में बहुत हैवी होते हैं। ऐसे सूट संग हमेशा कंट्रास्ट दुपट्टा लें।

Image credits: pinterest
फॉइल वर्क पाकिस्तानी सूट
Hindi

फॉइल वर्क पाकिस्तानी सूट

फॉइल वर्क आजकल बहुत चलन में है। खासतौर पर पाकिस्‍तानी सूट पर भी फॉइल वर्क खूब देखा जा रहा है। रमजान नाइट या इफ्तार पार्टी में आप ऐसा स्टनिंग ग्रीन शरारा सूट पहन सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

हैंडक्राफ्ट पेस्टल गरारा सूट

इस खूबसूरत सूट की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है। रॉ सिल्क से बने इस तरह के हैंडक्राफ्ट पेस्टल गरारा सूट काफी डिमांड में है। इनकी कढ़ाई हर किसी की ध्यान अपनी ओर खींचती है।

Image credits: pinterest
Hindi

थ्रेड वेविंग गोटा वर्क सूट

यह फैंसी सूट काफी यूनिक है। आप इफ्तार पर इस तरह का थ्रेड वेविंग गोटा वर्क सूट वियर कर सकती हैं। ध्यान रखें ऐसी ही सलवार बनवाने के साथ हील्स जरूर पहनें।

Image credits: instagram
Hindi

कंट्रास्ट शेड पाकिस्तानी सूट

शॉर्ट पटियाला सूट का फैशन काफी पुराना है। इसमें कुछ नया ट्राई करना चाहती हैं तो ऐसा कंट्रास्ट शेड पाकिस्तानी सूट पहनें। इस सूट में सटल डिटेलिंग है। सूट का दुप्पटा भी काफी सिंपल है।

Image credits: instagram
Hindi

A-लाइन लॉन्ग पाकिस्तानी शरारा

हैवी सिल्क एंब्रॉयडरी वर्क और उस पर जरकन, सीक्वेंस वाला यह पाकिस्तानी सूट भी बेस्ट है। आप A-लाइन लॉन्ग पाकिस्तानी शरारा भी ले सकती हैं, इसे बाद में आप वेडिंग में पहन सकती हैं।

Image credits: social media

55+ में कोई भी दामाद बनाने होगा तैयार, अपना लें Salman Khan सा स्टाइल

Women's day पर मंगलसूत्र NO बीवी को दें गोल्ड+डायमंड चेन, आजादी का होगा एहसास

N अक्षर से निकला है बेटी का नाम, देखें यूनिक नामों की लिस्ट

होली+रमजान पर पहनें खूबसूरत बैक नेक डिजाइन वाला सूट, देखें ट्रेंड