55+ में कोई भी दामाद बनाने होगा तैयार, अपना लें Salman Khan सा स्टाइल
Hindi

55+ में कोई भी दामाद बनाने होगा तैयार, अपना लें Salman Khan सा स्टाइल

1. कोट-सूट
Hindi

1. कोट-सूट

55 प्लस मर्द भी खुद को स्टाइलिश लुक दे सकते हैं। वे सलमान खान के स्टाइल को कॉपी कर खुद को अपग्रेड कर सकते हैं। मर्द सलमान की तरह सेम कलर का कोट-सूट कैरी कर सकते हैं।

Image credits: instagram
2. स्टाइलिश जैकेट
Hindi

2. स्टाइलिश जैकेट

खुद को स्टाइलिश दिखाने के लिए आप जैकेट भी कैरी कर सकते हैं। लेदर वाली चमकती जैकेट आपके लुक में चार चांद लगा देगी। इसे आप टी-शर्ट पर भी स्टाइल कर सकते हैं।

Image credits: instagram
3. शानदार टी-शर्ट
Hindi

3. शानदार टी-शर्ट

55 प्लस में खुद को यंग दिखाना है आप शानदार टी-शर्ट पहन सकते हैं। वी नेक वाली टी-शर्ट पहन आप और ज्यादा डैशिंग नजर आएंगे। ऐसी टी-शर्ट कई कलर्स में अवेलेबल हैं।

Image credits: instagram
Hindi

4. चैक शर्ट

यदि आपको फॉर्मल वियर पसंद हैं तो आप सलमान खान की तरह चैक की शर्ट भी स्टाइल कर सकते हैं। इस तरह की शर्ट को आप अपोजिट कलर की पैंट के साथ पहन सकते हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

5. फ्लावर प्रिंटेड शर्ट

खुद को एकदम अपग्रेड करना चाहते हैं तो आप फ्लावर प्रिंट की कलरफुल शर्ट भी पहन सकते हैं। इस तरह की शर्ट मार्केट में कई प्रिंट्स और कलर्स में अवेलेबल हैं।

Image credits: instagram
Hindi

6. प्लेन शर्ट

आप प्लेन कलर की शर्ट भी पहन सकते हैं। इस तरह की शर्ट सोबर लुक देती है। शॉप्स पर कई कलर्स की प्लेन शर्ट सस्ते दामों पर उपलब्ध हैं।

Image credits: instagram
Hindi

7. ट्रेडिशनल कुर्ता-पजामा

ट्रेडिशनल लुक के लिए आप सलमान खान की तरह लाइट वर्क वाला कुर्ता-पजामा भी ट्राई कर सकते हैं। इस तरह का आउटफिट आप शादी या फिर इन हाउस पूजा में पहन सकते हैं।

Image credits: instagram

Women's day पर मंगलसूत्र NO बीवी को दें गोल्ड+डायमंड चेन, आजादी का होगा एहसास

N अक्षर से निकला है बेटी का नाम, देखें यूनिक नामों की लिस्ट

होली+रमजान पर पहनें खूबसूरत बैक नेक डिजाइन वाला सूट, देखें ट्रेंड

अम्मी की प्यारी बिटिया का रमजान बनेगा खास! चुनें 6 Noodle Strap सूट