55 प्लस मर्द भी खुद को स्टाइलिश लुक दे सकते हैं। वे सलमान खान के स्टाइल को कॉपी कर खुद को अपग्रेड कर सकते हैं। मर्द सलमान की तरह सेम कलर का कोट-सूट कैरी कर सकते हैं।
खुद को स्टाइलिश दिखाने के लिए आप जैकेट भी कैरी कर सकते हैं। लेदर वाली चमकती जैकेट आपके लुक में चार चांद लगा देगी। इसे आप टी-शर्ट पर भी स्टाइल कर सकते हैं।
55 प्लस में खुद को यंग दिखाना है आप शानदार टी-शर्ट पहन सकते हैं। वी नेक वाली टी-शर्ट पहन आप और ज्यादा डैशिंग नजर आएंगे। ऐसी टी-शर्ट कई कलर्स में अवेलेबल हैं।
यदि आपको फॉर्मल वियर पसंद हैं तो आप सलमान खान की तरह चैक की शर्ट भी स्टाइल कर सकते हैं। इस तरह की शर्ट को आप अपोजिट कलर की पैंट के साथ पहन सकते हैं।
खुद को एकदम अपग्रेड करना चाहते हैं तो आप फ्लावर प्रिंट की कलरफुल शर्ट भी पहन सकते हैं। इस तरह की शर्ट मार्केट में कई प्रिंट्स और कलर्स में अवेलेबल हैं।
आप प्लेन कलर की शर्ट भी पहन सकते हैं। इस तरह की शर्ट सोबर लुक देती है। शॉप्स पर कई कलर्स की प्लेन शर्ट सस्ते दामों पर उपलब्ध हैं।
ट्रेडिशनल लुक के लिए आप सलमान खान की तरह लाइट वर्क वाला कुर्ता-पजामा भी ट्राई कर सकते हैं। इस तरह का आउटफिट आप शादी या फिर इन हाउस पूजा में पहन सकते हैं।