Women's day पर बीवी को करें खुश, ट्रेंडी गोल्ड+डायमंड Chain
Other Lifestyle Mar 03 2025
Author: Nitu Kumari Image Credits:pinterest
Hindi
मटर मोती गोल्ड चेन
आज कल इस तरह के शॉर्ट गोल्ड चेन डिजाइंस ट्रेंड में हैं। गोल्ड की मटर मोती को जोड़कर इस चेन को बनाया गया है। 5-7gm के अंदर इस तरह के चेन आपको मिल जाएंगे।
Image credits: pinterest
Hindi
डायमंड जड़ा चेन
डायमंड जड़ा चेन भी महिलाओं को खूब पसंद आ रही हैं। वुमेंस डे पर आप अपनी पत्नी साहिबा को इस तरह के डायमंड जड़ा चेन गिफ्ट कर सकते हैं। उनका प्यार आपके लिए और बढ़ जाएगा।
Image credits: pinterest
Hindi
ट्विस्टेड चेन
मॉर्डन लुक के लिए आप अपनी वाइफ को इस तरह के ट्विस्टेड चेन गिफ्ट कर सकते हैं। वेस्टर्न आउटफिट के साथ वो स्मार्ट लुक देंगी।
Image credits: pinterest
Hindi
सिंगल डायमंड ट्विस्टेड चेन
अपनी पार्टनर को स्पेशल फील कराने के लिए इस तरह के गोल्ड डायमंड चेन काफी हैं। इस तरह के चेन आपकी पत्नी के लिए एक विरासत के तौर पर भी हमेशा रहेगी।
Image credits: pinterest
Hindi
मोती माला
गोल्ड की मोती माला भी ट्रेडिशनल आउटफिट पर रॉयल लुक देता है। हालांकि इस तरह का चेन आपको 10-12 ग्राम के अंदर लेना होगा। हैवी चेन देखकर आपकी पत्नी खूब खुश हो जाएगी।
Image credits: pinterest
Hindi
थ्री लेयर चेन
आजकल की महिलाओं को लेयर वाले चेन काफी पसंद आ रहे हैं। आप चाहें तो इस तरह के हल्के वजन के थ्री लेयर चेन बनवाकर पत्नी को दे सकते हैं। लहंगा-साड़ी के साथ-साथ वेस्टर्न पर भी खूब जचेगी।