आज कल इस तरह के शॉर्ट गोल्ड चेन डिजाइंस ट्रेंड में हैं। गोल्ड की मटर मोती को जोड़कर इस चेन को बनाया गया है। 5-7gm के अंदर इस तरह के चेन आपको मिल जाएंगे।
डायमंड जड़ा चेन भी महिलाओं को खूब पसंद आ रही हैं। वुमेंस डे पर आप अपनी पत्नी साहिबा को इस तरह के डायमंड जड़ा चेन गिफ्ट कर सकते हैं। उनका प्यार आपके लिए और बढ़ जाएगा।
मॉर्डन लुक के लिए आप अपनी वाइफ को इस तरह के ट्विस्टेड चेन गिफ्ट कर सकते हैं। वेस्टर्न आउटफिट के साथ वो स्मार्ट लुक देंगी।
अपनी पार्टनर को स्पेशल फील कराने के लिए इस तरह के गोल्ड डायमंड चेन काफी हैं। इस तरह के चेन आपकी पत्नी के लिए एक विरासत के तौर पर भी हमेशा रहेगी।
गोल्ड की मोती माला भी ट्रेडिशनल आउटफिट पर रॉयल लुक देता है। हालांकि इस तरह का चेन आपको 10-12 ग्राम के अंदर लेना होगा। हैवी चेन देखकर आपकी पत्नी खूब खुश हो जाएगी।
आजकल की महिलाओं को लेयर वाले चेन काफी पसंद आ रहे हैं। आप चाहें तो इस तरह के हल्के वजन के थ्री लेयर चेन बनवाकर पत्नी को दे सकते हैं। लहंगा-साड़ी के साथ-साथ वेस्टर्न पर भी खूब जचेगी।