Hindi

Women's day पर बीवी को करें खुश, ट्रेंडी गोल्ड+डायमंड Chain

Hindi

मटर मोती गोल्ड चेन

आज कल इस तरह के शॉर्ट गोल्ड चेन डिजाइंस ट्रेंड में हैं। गोल्ड की मटर मोती को जोड़कर इस चेन को बनाया गया है। 5-7gm के अंदर इस तरह के चेन आपको मिल जाएंगे।

Image credits: pinterest
Hindi

डायमंड जड़ा चेन

डायमंड जड़ा चेन भी महिलाओं को खूब पसंद आ रही हैं। वुमेंस डे पर आप अपनी पत्नी साहिबा को इस तरह के डायमंड जड़ा चेन गिफ्ट कर सकते हैं। उनका प्यार आपके लिए और बढ़ जाएगा।

Image credits: pinterest
Hindi

ट्विस्टेड चेन

मॉर्डन लुक के लिए आप अपनी वाइफ को इस तरह के ट्विस्टेड चेन गिफ्ट कर सकते हैं। वेस्टर्न आउटफिट के साथ वो स्मार्ट लुक देंगी।

Image credits: pinterest
Hindi

सिंगल डायमंड ट्विस्टेड चेन

अपनी पार्टनर को स्पेशल फील कराने के लिए इस तरह के गोल्ड डायमंड चेन काफी हैं। इस तरह के चेन आपकी पत्नी के लिए एक विरासत के तौर पर भी हमेशा रहेगी।

Image credits: pinterest
Hindi

मोती माला

गोल्ड की मोती माला भी ट्रेडिशनल आउटफिट पर रॉयल लुक देता है। हालांकि इस तरह का चेन आपको 10-12 ग्राम के अंदर लेना होगा। हैवी चेन देखकर आपकी पत्नी खूब खुश हो जाएगी।

Image credits: pinterest
Hindi

थ्री लेयर चेन

आजकल की महिलाओं को लेयर वाले चेन काफी पसंद आ रहे हैं। आप चाहें तो इस तरह के हल्के वजन के थ्री लेयर चेन बनवाकर पत्नी को दे सकते हैं। लहंगा-साड़ी के साथ-साथ वेस्टर्न पर भी खूब जचेगी।

Image credits: pinterest

N अक्षर से निकला है बेटी का नाम, देखें यूनिक नामों की लिस्ट

होली+रमजान पर पहनें खूबसूरत बैक नेक डिजाइन वाला सूट, देखें ट्रेंड

अम्मी की प्यारी बिटिया का रमजान बनेगा खास! चुनें 6 Noodle Strap सूट

मॉम सा लाड करेगी सास, Women’s Day पर दें 3gm Gold Ring