मॉम सा लाड करेगी सास, Women’s Day पर दें 3gm Gold Ring
Hindi

मॉम सा लाड करेगी सास, Women’s Day पर दें 3gm Gold Ring

लीफ फ्लॉवर गोल्ड रिंग
Hindi

लीफ फ्लॉवर गोल्ड रिंग

वूमन्स डे पर आप अपनी सास को रोज में पहनने के लिए गोल्ड रिंग दे सकती हैं। डेली और ऑफिस वियर के लिए 2-3 ग्राम में शानदार मिनिमल सोने की अंगूठी गिफ्ट करें। 

Image credits: pinterest
ब्रॉड रिंग बेंड डिजाइन
Hindi

ब्रॉड रिंग बेंड डिजाइन

सर्कल राउंड में बनी ये मिनिमल गोल्ड रिंग 2-3 ग्राम में तैयार हो जाएगी। मॉर्डन और एस्थेटिक लुक के लिए ये भारी डिमांड में हैं। ऐसी रिंग कस्टमाइज्ड करना ज्यादा बेहतर रहेगा।

Image credits: social media
मिनिमल एडजस्टेबल गोल्ड रिंग
Hindi

मिनिमल एडजस्टेबल गोल्ड रिंग

इस तरह के डिजाइन देख हर कसी की नजर ठहर जाएगी। ऐसे मिनिमल एडजस्टेबल गोल्ड रिंग आपको 3 ग्राम में मिल जाएंगे। इस तरह के डिजाइन आप जरूर आजमाएं।

Image credits: pinterest
Hindi

यूनिक गोल्ड रिंग डिजाइन

ऐसी डिफरेंट गोल्ड रिंग पूरी उंगली भर देगी। बेसिक डिजाइन पहन-पहनकर दिल भर चुका है तो हल्का लेकिन यूनिक में आप सास को ऐसी 3 ग्राम तक की रिंग दे सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

फ्लोरल पैटर्न गोल्ड रिंग

नग के साथ सोने की अंगूठी पसंद नहीं है तो ज्यादा सुंदर लुक के लिए ऐसी फ्लोरल पैटर्न गोल्ड रिंग चुनें। इस तरह की डिजाइन आपको अफॉर्डेबल रेंज में मिल जाएगी।

Image credits: social media
Hindi

लेयरिंग स्टाइल नग वाली रिंग

यदि बिल्कुल भी बजट नहीं है तो प्योर गोल्ड की बजाय इसे नग संग बनवाएं। ट्रेंडी और फैंसी लुक के लिए ऐसी लेयरिंग स्टाइल नग वाली रिंग हमेशा स्टाइलिश लगेगी। 

Image credits: social media

गर्मी की होगी छुट्टी, पहनें Shraddha Kapoor से Western Outfits

दादी के जमाने की नहीं कहलाएगी गुथी चोटी! चुनें फैंसी 6 ब्रेड हेयरस्टाइल

मिलेगा सौ टका नवाबी ठाठ, रमजान में पहनें 8 ट्रेंडी Churidar Suit

1st होली पर लगें गुणवंती, ससुर सामने पहनें किंजल से 7 सूट