वूमन्स डे पर आप अपनी सास को रोज में पहनने के लिए गोल्ड रिंग दे सकती हैं। डेली और ऑफिस वियर के लिए 2-3 ग्राम में शानदार मिनिमल सोने की अंगूठी गिफ्ट करें।
सर्कल राउंड में बनी ये मिनिमल गोल्ड रिंग 2-3 ग्राम में तैयार हो जाएगी। मॉर्डन और एस्थेटिक लुक के लिए ये भारी डिमांड में हैं। ऐसी रिंग कस्टमाइज्ड करना ज्यादा बेहतर रहेगा।
इस तरह के डिजाइन देख हर कसी की नजर ठहर जाएगी। ऐसे मिनिमल एडजस्टेबल गोल्ड रिंग आपको 3 ग्राम में मिल जाएंगे। इस तरह के डिजाइन आप जरूर आजमाएं।
ऐसी डिफरेंट गोल्ड रिंग पूरी उंगली भर देगी। बेसिक डिजाइन पहन-पहनकर दिल भर चुका है तो हल्का लेकिन यूनिक में आप सास को ऐसी 3 ग्राम तक की रिंग दे सकती हैं।
नग के साथ सोने की अंगूठी पसंद नहीं है तो ज्यादा सुंदर लुक के लिए ऐसी फ्लोरल पैटर्न गोल्ड रिंग चुनें। इस तरह की डिजाइन आपको अफॉर्डेबल रेंज में मिल जाएगी।
यदि बिल्कुल भी बजट नहीं है तो प्योर गोल्ड की बजाय इसे नग संग बनवाएं। ट्रेंडी और फैंसी लुक के लिए ऐसी लेयरिंग स्टाइल नग वाली रिंग हमेशा स्टाइलिश लगेगी।