ट्रेडिश्नल वियर चाहिए तो आप अपने कलमकारी सूट पीस को इस तरह मॉडर्न और ट्रेंडी लुक में इस तरह कलमकारी पैटर्न में बनवा सकती हैं।
रमजान के पाक महीने में सिंपल और हल्के फैब्रिक में सूट पीस चाहिए, तो इस तरह के प्रिंटेड अनारकली पैटर्न में चूड़ीदार सूट रोजा के लिए कंफर्टेबल रहेगा।
ईद और इफ्तार पार्टी के लिए अगर आप इस तरह के ट्रेडिश्नल जरदोजी वर्क वाले सूट पीस देख रहे हैं, तो यह भी आपके हुस्न में चार चांद लगा देगी।
सिंपल सोबर लेकिन क्लासी पीस चाहिए, तो ये रही आपके लुक और स्टाइल को इन्हैंस करने वाली की होल पैटर्न में हैवी चूड़ीदार सूट।
ईद के जश्न के लिए हो या रोजा के शाम के लिए पर्ल वर्क के काम और हैवी एंब्रॉयडरी से सजी ये चूड़ीदार सूट भी आपके सदगी और हुस्न को संवारेगी।
सिल्क बनारसी से कुछ हटके पीस चाहिए, तो ये रही आपके नवाबी शान को बढ़ाने वाली ब्रोक्रेड बनारसी सूट।
सिंपल लेकिन दिखने में स्टाइलिश और एलिगेंट पीस चाहिए, तो चूड़ीदार सूट की ये पीस आपके ऊपर खूब जचेगी और आपको खूबसूरत बना देगी।
एब्रॉयडरी, स्टोन, नग और वर्क का काम नहीं पसंद तो आप इस तरह के प्लेन सिल्क फैब्रिक में भी चूड़ीदार अनारकली सूट बनवा सकती हैं, जो आपको डिसेंट लुक देगा।
1st होली पर लगें गुणवंती, ससुर सामने पहनें किंजल से 7 सूट
55+ साड़ी-सूट को कहें बाय-बाय ! कॉपी करें Madhuri Dixit सी 5 ड्रेस
CEO हो या कॉलेज प्रोफेसर, वर्किंग वुमन के लिए 7 Handloom Saree
बेटे की पहली कमाई पर मां बनवाएं नीतू सिंह से फैंसी सूट, दिखेंगी Queen