Hindi

बेटे की पहली कमाई पर मां बनवाएं नीतू सिंह से फैंसी सूट, दिखेंगी Queen

Hindi

1. बाग प्रिंट फैन्सी सूट

60 प्लस  महिलाएं भी फैशनेबल दिख सकती हैं। वे नीतू सिंह का स्टाइल कॉपी करें। बाग प्रिंट का हैवी योक और वर्क वाला सूट आप पर काफी जंचेगा। साथ में हैवी दुपट्टा क्लसी लुक देगा।

Image credits: instagram
Hindi

2. धोती स्टाइल सिल्क सूट

धोती स्टाइल सूट भी आप कैरी कर सकती हैं। इसमें शॉर्ट कुर्ते पर बारीक एब्रॉयडरी की हुई है। साथ ही कुर्ते पर खूबसूरत योक भी बना है, जो इसको और स्टाइलिश बना रहा है। 

Image credits: instagram
Hindi

3. हैवी वर्क सूट

हैवी वर्क सूट शादी-पार्टी में स्टाइल किया जा सकता है। इसमें आगे से लेकर पीछे तक, पूरे कुर्ते पर गोल्डन जरी से हैवी वर्क किया हुआ है। इससे कुर्ता बेहद स्टाइलिश दिख रहा है।

Image credits: instagram
Hindi

4. कशीदाकारी सूट

थिक जॉर्जेट फेब्रिक का ये सूट काफी ग्रेसफुल लुक दे रहा है। इसमें कुर्ते के बॉटम पर कशीदाकारी की हुई है और योक भी बना है। वहीं, दुपट्टे पर भी फूलों की बॉर्डर लगी है। 

Image credits: instagram
Hindi

5. सिल्वर वर्क फैन्सी सूट

सिल्वर वर्क वाला फैन्सी सूट भी 60 प्लस महिलाओं पर खूब शानदार लगेगा। लाइट कलर पर हैवी सिल्वर वर्क एलीगेंट लुक देता है। इसे वेडिंग फंक्शन में पहना जा सकता है।

Image credits: instagram
Hindi

6. शॉर्ट कुर्ता हैवी वर्क सूट

हैवी वर्क किया शॉर्ट कुर्ता भी खूब सोबर दिखता है। इस कुर्ते पर सिल्वर धागों से एम्ब्रॉयडकी की हुई है। कुर्ते पर छोटा सा योक भी बना है। इसके साथ ही हैवी वर्क किया दुपट्टा भी है।

Image credits: instagram

Ex भी करेगा रिगरेट! Shraddha से 7 ब्लाउज करेंगे फुल मेकओवर

न बार-बार दबाने का झंझट, न उतरने की टेंशन, चुनें 6 Silver बिछिया डिजाइन

पड़ोसी की टिकी रहेगी नजर ! रमजान में करें 5 तरह से होम डेकोर

होली पर लाल रंग का जलवा? ये सूट्स चुरा लेंगे सबका दिल!