Ex भी करेगा रिगरेट! Shraddha से 7 ब्लाउज करेंगे फुल मेकओवर
Hindi

Ex भी करेगा रिगरेट! Shraddha से 7 ब्लाउज करेंगे फुल मेकओवर

श्रद्धा कपूर के फैंसी ब्लाउज
Hindi

श्रद्धा कपूर के फैंसी ब्लाउज

श्रद्धा कपूर के बेहतरीन ब्लाउज डिजाइन देखें जो आपके लुक को बदल देंगे! सिंपल से लेकर स्टाइलिश, हर तरह की साड़ी के लिए परफेक्ट।

Image credits: instagram
स्लीवलेस पैटर्न नेट ब्लाउज
Hindi

स्लीवलेस पैटर्न नेट ब्लाउज

नेट और साटन साड़ी के साथ बोल्ड लुक पाने के लिए आप श्रद्धा कपूर के जैसा स्लीवलेस पैटर्न नेट ब्लाउज पहन सकती हैं। इस तरह का लुक कमाल लगेगा। इसे पहनकर आप स्टनिंग लगेंगी। 

Image credits: social media
रैप स्टाइल टैसल्स बेंज ब्लाउज
Hindi

रैप स्टाइल टैसल्स बेंज ब्लाउज

सेमी स्लीव पैटर्न में आप स्वीटहार्ट नेक ब्लाउज कैरी कर सकती है। ज्यादा रिवीलिंग ब्लाउज नहीं पहनना चाहती हैं तो इसे चुन सकती हैं। ऐसे रैप स्टाइल वाले टैसल्स ब्लाउज स्टाइलिश लगेंगे।

Image credits: instagram
Hindi

प्लंजिंग नेक सीक्विन रेड ब्लाउज

रेड साड़ी में श्रद्धा कपूर की खूबसूरती देखते ही बन रही है। उन्होंने हॉट लुक के लिए प्लंजिंग नेक सीक्विन ब्लाउज पहना है। ऐसे पैटर्न पहनकर आप भी क्लासी डीवा लगेंगी। 

Image credits: instagram
Hindi

फ्लोरल ऑफ शोल्डर ब्लाउज

स्लीवलेस ब्लाउज हर उम्र की महिलाओं पर खिलते हैं। फैंसी लुक के लिए आप ऐसा फ्लोरल ऑफ शोल्डर ब्लाउज पहनकर प्यारी लग सकती हैं। साथ में ऑक्सीडेंट जूलरी वियर करना न भूलें।

Image credits: instagram
Hindi

जरी वर्क सिल्क ब्लाउज

प्रिंटेड साड़ी के साथ आप श्रद्धा कपूर के जैसा जरी वर्क सिल्क ब्लाउज पहन सकती हैं। प्लेन साड़ी के साथ ऐसे ब्लाउज बहुत फैंशी लगते हैं। इसके साथ हैवी इयररिंग्स पहनकर लुक कंप्लीट करें।

Image credits: instagram
Hindi

फुल स्लीव एंब्रायडर्ड ब्लाउज

ऑर्गेंजा साड़ी के साथ श्रद्धा कपूर ने फुल स्लीव एंब्रायडर्ड ब्लाउज कैरी किया है। ब्लाउज के फ्रंट में डीप नेक और टैसल्स लगाए गए हैं। लहंगे के साथ वियर करने के लिए आप इसे ऑप्शन बनाए।

Image credits: social media

न बार-बार दबाने का झंझट, न उतरने की टेंशन, चुनें 6 Silver बिछिया डिजाइन

पड़ोसी की टिकी रहेगी नजर ! रमजान में करें 5 तरह से होम डेकोर

होली पर लाल रंग का जलवा? ये सूट्स चुरा लेंगे सबका दिल!

चिपचिप से छुटकारा देंगे Full Cotton Blouse, गर्मी बीतेगी ठंडी+कूल