श्रद्धा कपूर के बेहतरीन ब्लाउज डिजाइन देखें जो आपके लुक को बदल देंगे! सिंपल से लेकर स्टाइलिश, हर तरह की साड़ी के लिए परफेक्ट।
नेट और साटन साड़ी के साथ बोल्ड लुक पाने के लिए आप श्रद्धा कपूर के जैसा स्लीवलेस पैटर्न नेट ब्लाउज पहन सकती हैं। इस तरह का लुक कमाल लगेगा। इसे पहनकर आप स्टनिंग लगेंगी।
सेमी स्लीव पैटर्न में आप स्वीटहार्ट नेक ब्लाउज कैरी कर सकती है। ज्यादा रिवीलिंग ब्लाउज नहीं पहनना चाहती हैं तो इसे चुन सकती हैं। ऐसे रैप स्टाइल वाले टैसल्स ब्लाउज स्टाइलिश लगेंगे।
रेड साड़ी में श्रद्धा कपूर की खूबसूरती देखते ही बन रही है। उन्होंने हॉट लुक के लिए प्लंजिंग नेक सीक्विन ब्लाउज पहना है। ऐसे पैटर्न पहनकर आप भी क्लासी डीवा लगेंगी।
स्लीवलेस ब्लाउज हर उम्र की महिलाओं पर खिलते हैं। फैंसी लुक के लिए आप ऐसा फ्लोरल ऑफ शोल्डर ब्लाउज पहनकर प्यारी लग सकती हैं। साथ में ऑक्सीडेंट जूलरी वियर करना न भूलें।
प्रिंटेड साड़ी के साथ आप श्रद्धा कपूर के जैसा जरी वर्क सिल्क ब्लाउज पहन सकती हैं। प्लेन साड़ी के साथ ऐसे ब्लाउज बहुत फैंशी लगते हैं। इसके साथ हैवी इयररिंग्स पहनकर लुक कंप्लीट करें।
ऑर्गेंजा साड़ी के साथ श्रद्धा कपूर ने फुल स्लीव एंब्रायडर्ड ब्लाउज कैरी किया है। ब्लाउज के फ्रंट में डीप नेक और टैसल्स लगाए गए हैं। लहंगे के साथ वियर करने के लिए आप इसे ऑप्शन बनाए।