आप प्रिंटेड साड़ी या कॉटन साड़ी के साथ ऐसा सिंपल डीप नेक प्रिंटेड कॉटन ब्लाउज पहनकर खुद को खूबसूरत दिखा सकती हैं। ऑफिस के लिए ऐसे ब्लाउज जरूर चुनें।
आपको कॉटन ब्लाउज में डीप बैकनेक के साथ ऐसा फ्लोरल प्रिंटेड रैप ब्लाउज बनवाना चाहिए। गर्मियों में ऐसे डिजाइन खूब पसंद किए जाते हैं। साथ ही ये पहनने पर कंफर्टेबल रहते हैं।
अगर आप कॉटन सिल्क साड़ी के लिए ब्लाउज तलाश रही हैं तो ऐसा प्रिंटेड स्लीव प्लेन कॉटन ब्लाउज चुनें। इसमें आप बैक में नॉट डिजाइन चुन सकती हैं। इसमें ज्यादा डीप नेक ना चुनें।
हल्के जरी वर्क में ऐसे ब्लाउज बहुत अच्छे लगते हैं। आप रेडीमेड में 300 की रेंज में इस तरह के जरी बॉर्डर कॉटन फुल स्लीव ब्लाउज पहनकर स्टाइल फ्लॉन्ट कर सकती हैं।
आप प्रिंटेड कॉटन ब्लाउज के आस्तीन में फ्रिल वर्क वाली पट्टी लगवा सकती हैं। जो कि साड़ी में खूब जमेगा। इस तरह के पैटर्न आपको डिजाइनर लुक देंगे। साथ ही सस्ते में महंगी बात बनेगी।
आप प्रिंटेड साड़ी के साथ इस तरह का स्टनिंग और सिंपल हैंडक्राफ्ट प्रिंटेड फुल स्लीव ब्लाउज पेयर कर सकती हैं। जो दिखने में काफी फैशनेबल लगते हैं।