सास की आज्ञाकारी बहू Look करे अपग्रेड! चुनें किंजल से 6 डीप नेक Blouse
Other Lifestyle Mar 02 2025
Author: Bhawana tripathi Image Credits:instagram
Hindi
प्लंजिंग नेकलाइन ब्लाउज
टीवी शो अनुपमा की किंजल बहू यानी कि निधि शाह स्टेटमेंट ब्लाउज पहनती हैं। आप भी निधि के जैसे स्टेटमेंट प्लंजिंग नेकलाइन ब्लाउज लहंगा या साड़ी के साथ ट्राई कर सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
निधि शाह का स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज
आजकल स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज का भी खूब फैशन चल पड़ा है। आप चाहे तो स्ट्रेप या फिर ऑफ शोल्डर स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज टिशू सिल्क साड़ी के साथ कैरी करें।
Image credits: instagram
Hindi
डीप वी नेक फुल स्लीव ब्लाउज
डीप वी नेक ब्लाउज का फैशन कभी पुराना नहीं होता है। एंब्रॉयडरी फुल स्लीव ब्लाउज आप सिंपल या प्लेन साड़ी में पहनकर चमक सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
डीप वी नेक आइवरी एंब्रॉइडर ब्लाउज
एंब्रॉइडर ब्लाउज में ऊपर और नीचे दोनों ही लाइन में वी शेप कट दिया है। ऐसे ब्लाउज लहंगे के साथ साड़ी पर भी फबेंगे।
Image credits: instagram
Hindi
ब्रालेट स्टाइल रेड ब्लाउज
ब्रालेट स्टाइल ब्लाउज दिखने में सिजलिंग लुक देते हैं। एंब्रॉयडरी साड़ी के साथ ऐसा ब्लाउज ट्राई करके देखें।
Image credits: instagram
Hindi
निधि शाह का स्क्वायर नेक डीप ब्लाउज
आप स्क्वायर नेक ब्लाउज भी साड़ी के साथ पहन हॉट लुक पा सकती हैं। डीप कट ब्लाउज आपको सिजलिंग बहू का खिताब दिला सकता है।