टीवी शो अनुपमा की किंजल बहू यानी कि निधि शाह स्टेटमेंट ब्लाउज पहनती हैं। आप भी निधि के जैसे स्टेटमेंट प्लंजिंग नेकलाइन ब्लाउज लहंगा या साड़ी के साथ ट्राई कर सकती हैं।
आजकल स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज का भी खूब फैशन चल पड़ा है। आप चाहे तो स्ट्रेप या फिर ऑफ शोल्डर स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज टिशू सिल्क साड़ी के साथ कैरी करें।
डीप वी नेक ब्लाउज का फैशन कभी पुराना नहीं होता है। एंब्रॉयडरी फुल स्लीव ब्लाउज आप सिंपल या प्लेन साड़ी में पहनकर चमक सकती हैं।
एंब्रॉइडर ब्लाउज में ऊपर और नीचे दोनों ही लाइन में वी शेप कट दिया है। ऐसे ब्लाउज लहंगे के साथ साड़ी पर भी फबेंगे।
ब्रालेट स्टाइल ब्लाउज दिखने में सिजलिंग लुक देते हैं। एंब्रॉयडरी साड़ी के साथ ऐसा ब्लाउज ट्राई करके देखें।
आप स्क्वायर नेक ब्लाउज भी साड़ी के साथ पहन हॉट लुक पा सकती हैं। डीप कट ब्लाउज आपको सिजलिंग बहू का खिताब दिला सकता है।