लड़कों की पर्सनैलिटी को सूट करे ऐसी पहनें कानों में बाली, देखें PHOTO
Hindi

लड़कों की पर्सनैलिटी को सूट करे ऐसी पहनें कानों में बाली, देखें PHOTO

सिंपल मेन्स इयररिंग
Hindi

सिंपल मेन्स इयररिंग

ये वन स्टोन इयररिंग बेहद सिंपल है, लेकिन ये सबसे यूनिक भी है। इसे हर तरह की पर्सनालिटी के लोग पहने सकते हैं। इसे पहनने के बाद आपका लुक बेहद कूल लगेगा।

Image credits: pinterest
स्वास्तिक इयररिंग
Hindi

स्वास्तिक इयररिंग

लड़कों के फैशन में अब यूनिक इयररिंग भी एड हो गए हैं। कानों में पहनने के लिए एक से एक नए डिजाइन के इयररिंग लुक को पर्फेक्ट बनाता है। आप अपने कानों के लिए स्वास्तिक इयररिंग खरीदें।

Image credits: pinterest
लीफ बाली
Hindi

लीफ बाली

नए दौर के साथ नए नए तरह के इयररिंग देखने को मिल रहे हैं। यहां ट्रेंड में है लीफ वाला इयररिंग, जिसे ज्यादातर लड़के पसंद करते हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

क्रॉस इयररिंग

ये साइन इसाइयों का है, लेकिन कई लोग इस तरह का इयरिंग पहनना पसंद करते हैं। जो आपको नया लुक देता है।

Image credits: pinterest
Hindi

स्टार इयररिंग

लड़कों के लिए सबसे कॉमन है ब्लैक कलर का स्टार इयररिंग इसमें लड़कों की पर्सनालिटी बेहद डैसिंग लगती है। आप भी अपने लिए इस तरह की इयररिंग ले सकते हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

तास के पत्ते

तास के पत्तों के डिजाइन वाला इयररिंग बेहद यूनिक है। अगर आप भी इसे पसंद करते हैं, तो अपने लिए ऐसे इयररिंग पहन सकते हैं।

Image credits: pinterest

Bachelorette पार्टी में लगेंगी Sexy, चुनें Kiara Advani सी शॉर्ट ड्रेस

बलमा होंगे आपके कातिलाना अदा के फैन, पहनें One Shoulder Blouse

मायके का आंगन रहेगा रंगीन, बेटी को पहनाएं 8 कलरफुल Pattu Suits

शादी के बाद पहली होली में दिखेंगी रंगीली भाभी! चुनें 6 मल्टीकलर साड़ी