Bachelorette पार्टी में बनें Sexy, चुनें Kiara Advani सी शॉर्ट ड्रेस
Other Lifestyle Mar 02 2025
Author: Nitu Kumari Image Credits:pinterest
Hindi
कियारा सी दिखें बोल्ड
दोस्त की बैचलरेट पार्टी हो रही है तो वहां सेक्सी दिखना तो बनता है। आप कियारा आडवाणी की तरह शॉर्ट ड्रेस अपने लिए चुन सकती हैं। मिंत्रा, अमेजॉन समेत कई साइट पर ऐसे ड्रेस मौजूद हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
कटआउट शॉर्ट ड्रेस
खास दोस्त की बैचलरेट पार्टी हो तो फिर बोल्डनेस का तड़का जरूर लगाएं। कटआउट शॉर्ट ड्रेस अपने लिए चुन सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
पिंक डीप नेक शॉर्ट बॉडीकॉन ड्रेस
बॉडी कॉन शॉर्ट ड्रेस यंग जनरेशन को खूब पसंद आती है। फुल स्लीव्स ड्रेस का नेकलाइन डीप रखा गया है। आप 2000 के अंदर इस तरह के ड्रेस ऑनलाइन साइट्स से ले सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
क्रिस क्रॉस नेकलाइन शॉर्ट ड्रेस
क्रिस क्रॉस नेकलाइन ड्रेस भी काफी सेक्सी लुक क्रिएट करती है। आप इस तरह की ड्रेस सेम फैब्रिक में टेलर से बनवा सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
डीप नेक कोर्सेट व्हाइट ड्रेस
बॉडी हैंगिग डीप नेक कोर्सेट व्हाइट ड्रेस में क्लासिक लुक दे सकती हैं। इस तरह की ड्रेस के साथ आप एडी नग की नेकलेस पहन सकती हैं। रेड लिपस्टिक लगाएं।
Image credits: pinterest
Hindi
पिंक शियरी फुल स्लीव्स टॉप विद स्कर्ट
शॉर्ट स्कर्ट के साथ फुल स्लीव्स शियरी टॉप में कियारा आडवाणी बहुत ही क्यूट लुक दे रही हैं। दोस्त की पार्टी में आप इस तरह से स्टाइल करके महफिल लूट सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
ऑफ शोल्डर शॉर्ट डेनिम ड्रेस
ऑफ शोल्डर शॉर्ड डेनिम ड्रेस में कियारा स्मार्ट लुक दे रही हैं। आप इस तरह के आउटफिट के साथ गोल्ड चेन पहन सकती हैं। डार्क लिपस्टिक जोड़कर नाइट पार्टी एन्जॉय करें।