Hindi

Bachelorette पार्टी में बनें Sexy, चुनें Kiara Advani सी शॉर्ट ड्रेस

Hindi

कियारा सी दिखें बोल्ड

दोस्त की बैचलरेट पार्टी हो रही है तो वहां सेक्सी दिखना तो बनता है। आप कियारा आडवाणी की तरह शॉर्ट ड्रेस अपने लिए चुन सकती हैं। मिंत्रा, अमेजॉन समेत कई साइट पर ऐसे ड्रेस मौजूद हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

कटआउट शॉर्ट ड्रेस

खास दोस्त की बैचलरेट पार्टी हो तो फिर बोल्डनेस का तड़का जरूर लगाएं। कटआउट शॉर्ट ड्रेस अपने लिए चुन सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

पिंक डीप नेक शॉर्ट बॉडीकॉन ड्रेस

बॉडी कॉन शॉर्ट ड्रेस यंग जनरेशन को खूब पसंद आती है। फुल स्लीव्स ड्रेस का नेकलाइन डीप रखा गया है। आप 2000 के अंदर इस तरह के ड्रेस ऑनलाइन साइट्स से ले सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

क्रिस क्रॉस नेकलाइन शॉर्ट ड्रेस

क्रिस क्रॉस नेकलाइन ड्रेस भी काफी सेक्सी लुक क्रिएट करती है। आप इस तरह की ड्रेस सेम फैब्रिक में टेलर से बनवा सकती हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

डीप नेक कोर्सेट व्हाइट ड्रेस

बॉडी हैंगिग डीप नेक कोर्सेट व्हाइट ड्रेस में क्लासिक लुक दे सकती हैं। इस तरह की ड्रेस के साथ आप एडी नग की नेकलेस पहन सकती हैं। रेड लिपस्टिक लगाएं।

Image credits: pinterest
Hindi

पिंक शियरी फुल स्लीव्स टॉप विद स्कर्ट

शॉर्ट स्कर्ट के साथ फुल स्लीव्स शियरी टॉप में कियारा आडवाणी बहुत ही क्यूट लुक दे रही हैं। दोस्त की पार्टी में आप इस तरह से स्टाइल करके महफिल लूट सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

ऑफ शोल्डर शॉर्ट डेनिम ड्रेस

ऑफ शोल्डर शॉर्ड डेनिम ड्रेस में कियारा स्मार्ट लुक दे रही हैं। आप इस तरह के आउटफिट के साथ गोल्ड चेन पहन सकती हैं। डार्क लिपस्टिक जोड़कर नाइट पार्टी एन्जॉय करें।

Image credits: instagram

बलमा होंगे आपके कातिलाना अदा के फैन, पहनें One Shoulder Blouse

मायके का आंगन रहेगा रंगीन, बेटी को पहनाएं 8 कलरफुल Pattu Suits

शादी के बाद पहली होली में दिखेंगी रंगीली भाभी! चुनें 6 मल्टीकलर साड़ी

चंदेरी की रानी लगेगी बहू, रिच ग्रेस देंगे 7 Chanderi Silk Suit