बलमा होंगे आपके कातिलाना अदा के फैन, पहनें One Shoulder Blouse
Other Lifestyle Mar 02 2025
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Pinterest
Hindi
बेल स्लीव वन शोल्डर ब्लाउज
बेल स्लीव वन शोल्डर ब्लाउज की ये डिजाइन आपके स्कर्ट, क्रॉप टॉप लहंगा, साड़ी के लिए आप ऐसे बेल स्लीव में वन शोल्ड ब्लाउज बनवाएं और खुद को स्टाइलिश लुक दें।
Image credits: Pinterest
Hindi
धागा वर्क वन शोल्डर ब्लाउज
सिंपल सोबर वर्क वाले ब्लाउज भी आपके लहंगे पर अच्चे लगेंगे अगर आपने अपने लहंगे के लिए इस तरह के ट्रेंडी और स्टाइलिश वन शोल्डर ब्लाउज बनवा लिया तो।
Image credits: Pinterest
Hindi
मिरर एंड कोंच सेल वर्क ब्लाउज
हल्दी या मेहंदी के लिए या फिर गरबा के लिए अगर आपने ट्रेडिश्नल मिरर या कोंच सेल वर्क का आउटफिट लिया है तो उसके ब्लाउज को आप इस तरह वन शोल्डर स्टाइल में बनवा सकते हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
मल्टीकलर धागा वर्क वन शोल्डर ब्लाउज
धागा वर्क ब्लाउज की बात करें तो इस तरह अपने हैवी लहंगे, स्कर्ट और साड़ी के लिए सुंदर वन शोल्डर ब्लाउज बनवाएं और स्टाइलिश लुक क्रिएट करें।
Image credits: Pinterest
Hindi
फुल स्लीव वन शोल्डर ब्लाउज
वन साइड स्लीव नहीं और दूसरे साइड फुल स्लीव हो तो बात ही कुछ और है, अपने लहंगे को डिजाइनर और ट्रेंडी लुक के लिए इस तरह के ब्लाउज खूबसूरत दिखेंगे।
Image credits: Pinterest
Hindi
पफ स्लीव एंड एंब्रॉडेड वन शोल्डर ब्लाउज
रकुलप्रीत सिंह के स्टाइल में इस तरह के ट्रेंडी वन शोल्डर ब्लाउज आपके आउटफिट के साथ खूब जचेगी। अगर साड़ी या ब्लाउ हैवी है, तो आप इस तरह एंब्रॉडेड वन शोल्डर ब्लाउज भी बनवा सकते हैं।