रमजान के रोजा में नहीं लगेगी भूख, सहरी के दौरान इन बातों का रखें ध्यान
Hindi

रमजान के रोजा में नहीं लगेगी भूख, सहरी के दौरान इन बातों का रखें ध्यान

धीरे-धीरे खाएं और ओवरईटिंग न करें
Hindi

धीरे-धीरे खाएं और ओवरईटिंग न करें

 सहरी के दौरान जल्दबाजी में ज्यादा न खाएं, बल्कि धीरे-धीरे खाएं ताकि खाना अच्छी तरह पचे और पेट हल्का लगे।

Image credits: Pinterest
तली-भुनी और मीठी चीजों से बचें
Hindi

तली-भुनी और मीठी चीजों से बचें

ज्यादा तली-भुनी चीजें और शुगर वाले फूड्स खाने से जल्दी भूख लगती है और एनर्जी लेवल गिर सकता है।

Image credits: Pinterest
प्रोटीन से भरपूर आहार शामिल करें
Hindi

प्रोटीन से भरपूर आहार शामिल करें

अंडे, दही, दालें और ड्राई फ्रूट्स (बादाम, अखरोट) खाने से एनर्जी बनी रहती है और दिनभर कमजोरी महसूस नहीं होती।

Image credits: Pinterest
Hindi

स्लो-डाइजेस्टिंग फूड खाएं

सहरी में फाइबर और प्रोटीन से भरपूर भोजन लें, जैसे ओट्स, मल्टीग्रेन रोटी, दही और फल, ताकि पेट लंबे समय तक भरा रहे।

Image credits: Pinterest
Hindi

ज्यादा पानी और हाइड्रेटिंग फूड लें

शरीर में पानी की कमी न हो, इसके लिए सहरी में खूब पानी पिएं और खीरा, टमाटर, नारियल पानी जैसी चीजें लें।

Image credits: Pinterest
Hindi

कैफीन से बचें

चाय-कॉफी में मौजूद कैफीन शरीर से पानी कम करता है, जिससे दिन में डिहाइड्रेशन और थकान महसूस हो सकती है। इसकी जगह हर्बल टी या दूध पीना बेहतर रहेगा।

Image credits: Pinterest

देवरानी-जेठानी का ललचाएगा मन, नई बहू पहनें 7 शानदार Oxidised Necklace

यादों को करें रीस्टाइल, मॉम की पुरानी बनारसी साड़ी से बनाएं 8 क्राफ्ट

Summer वेडिंग में खिला-खिला लगेगा तन, जब पहनेंगी 8 व्हाइट गॉर्जियस साड़ी

Women's day पर सासु मां को गिफ्ट करें Rekha सी साड़ी, बनेंगी चहेती बहू