यादों को करें रीस्टाइल, मॉम की पुरानी बनारसी साड़ी से बनाएं 8 क्राफ्ट
Other Lifestyle Mar 02 2025
Author: Nitu Kumari Image Credits:pinterest
Hindi
बनारसी साड़ी से बनाएं क्लच
बनारसी साड़ी के शानदार डिज़ाइनों का इस्तेमाल करके आप एक खूबसूरत क्लच बना सकती हैं। यह आपकी एथनिक वियर के साथ परफेक्ट लगेगा।
Image credits: pinterest
Hindi
बनारसी साड़ी से पोटली बैग
बनारसी साड़ी से पोटली बैग भी आप बना सकती हैं। लहंगा या साड़ी के साथ आप इस तरह की पोटली बैग कैरी कर सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
तकिए और कुशन कवर में दें रॉयल टच
अगर आप अपने लिविंग रूम या बेडरूम को शाही अंदाज देना चाहती हैं, तो मम्मी की बनारसी साड़ी से कुशन कवर बनाना एक शानदार विकल्प हो सकता है।
Image credits: pinterest
Hindi
वॉल हैंगिंग या टेपेस्ट्री डेकोर
अगर आपको घर की दीवारों को सजाने का शौक है, तो साड़ी के खूबसूरत हिस्से को एक फ्रेम में लगाकर या उसे टेपेस्ट्री की तरह सजाकर अपने कमरे की शोभा बढ़ा सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
बनारसी साड़ी से ब्लाउज
बनारसी साड़ी से आप अपने लिए ब्लाउज और बिटिया के लिए खूबसूरत ड्रेस भी बनवा सकती हैं। बनारसी साड़ी भले ही पुरानी हो जाए, लेकिन चमक जाती नहीं है।
Image credits: pinterest
Hindi
ट्रेडिशनल लैम्पशेड कवर
अगर आपके पास एक पुराना लैम्पशेड है, तो बनारसी साड़ी के कपड़े से उसे कवर करके एक क्लासिक और विंटेज लुक दे सकती हैं। यह किसी भी कोने को आकर्षक बना देगा।
Image credits: pinterest
Hindi
खूबसूरत दुपट्टा या स्टोल
अगर पूरी साड़ी का इस्तेमाल नहीं करना चाहतीं, तो उसका पल्लू काटकर उससे एक खूबसूरत दुपट्टा या स्टोल तैयार कर सकती हैं। इसे कुर्ते या साड़ी के साथ स्टाइल कर सकते हैं।