Women's day पर सासु मां को गिफ्ट करें Rekha सी साड़ी, बनेंगी चहेती बहू
Hindi

Women's day पर सासु मां को गिफ्ट करें Rekha सी साड़ी, बनेंगी चहेती बहू

लाइट ग्रीन कांजीवरम साड़ी
Hindi

लाइट ग्रीन कांजीवरम साड़ी

रेखा ढलती उम्र में वाइन की तरह होती जा रही हैं। उनकी खूबसूरती आज भी यंग अदाकाराओं को मात दे रही हैं। साड़ी में वो बवाल लगती हैं।

Image credits: Our own
साड़ी है रेखा की पहचान
Hindi

साड़ी है रेखा की पहचान

रेखा अक्सर साड़ी में ही नजर आती हैं। कांजीवरम साड़ी, सिल्क साड़ी उनका स्टाइल स्टेटमेंट हैं। आप भी उनके कुछ साड़ी लुक से आइडिया ले सकती हैं।

Image credits: Instagram
रेड एंड गोल्डन शेड्स कांजीवरम साड़ी
Hindi

रेड एंड गोल्डन शेड्स कांजीवरम साड़ी

रेखा की तरह आप रेड और गोल्डन शेड्स कांजीवरम साड़ी खरीदकर वुमन डे पर अपनी मां या सासु मां को गिफ्ट कर सकती हैं। वो इतनी सुंदर साड़ी पाकर खुश हो जाएंगी।

Image credits: Instagram
Hindi

सिल्वर गोल्डन मिक्स कांजीवरम साड़ी

अगर आपको अपनी सासु मां को यंग महसूस करना है तो फिर गोल्डन मिक्स सिल्वर साड़ी गिफ्ट करें। इस तरह की कांजीवरम साड़ी आपको 10000 के अंदर मिल जाएगी।

Image credits: Instagram
Hindi

मटैलिक कांजीवरम साड़ी

मटैलिक कलर की कांजीवरम साड़ी तो हर उम्र की महिलाओं को जवां बनाने का काम करती है। उसकी चमक के आगे गोल्ड की चमक फीकी पड़ जाती है। क्लोसेट में रेखा की तरह साड़ी शामिल करें।

Image credits: Getty
Hindi

व्हाइट एंड गोल्डन मिक्स कांजीवरम साड़ी

अगर आपको कांजीवरम साड़ी में लाइट शेड्स पसंद है तो फिर इसे तरह की साड़ी ट्राई कर सकती हैं। व्हाइट साड़ी पर गोल्डन और पिंक जरी का काम किया गया है।

Image credits: social media
Hindi

ग्रे एंड ब्लैक टिशू सिल्क साड़ी

ग्रे एंड ब्लैक टिशू सिल्क साड़ी का औरा आप देख सकती हैं। रेखा इस साड़ी में 30 की जवां हीरोइन लग रही हैं। इस तरह की टिशू सिल्क साड़ी अपने वार्डरोब में तो जरूर रखिए। 

Image credits: Instagram

फेयर गर्ल्स पर खिलेंगे Shraddha Kapoor से पेस्टल लहंगे, दीदी की शादी में करें फ्लॉन्ट

Meeting में लगें क्लासिक, ऑफिस फ्रेंडली 1K की अजरख साड़ियां

महंगा दिखे-सस्ता मिले! बीवी को दें 22Kt Gold Plated चांदबाली

गर्मी में ठंडी हवा सा स्टाइल! घर में पहनें 7 Chikankari Co-ord