Hindi

गर्मी में ठंडी हवा सा स्टाइल! घर में पहनें 7 Chikankari Co-ord

Hindi

लॉन्ग चिकनकारी कुर्ती को-आर्ड

रेगुलर स्टाइल में आ रहे सॉलिड कलर वाले चिकनकारी कुर्ती-पैंट को-आर्डो सेट भी चुने जा सकते हैं। चिकनकारी कुर्ती में घुटने तक की लंबाई दी गई है। जो कि आपको ग्रेसफुल बनाएगी।

Image credits: pinterest
Hindi

चिकनकारी पेंप्लम कुर्ती-पैंट सेट

रेगुलर स्टाइल में आप ऐसा चिकनकारी कुर्ती सेट चुन सकती हैं। सॉलिड पैटर्न के साथ इस तरह के चिकनकारी पेंप्लम कुर्ती-पैंट सेट डिजाइन आप ऑफिस में वियर कर सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

चिकनकारी शॉर्ट कुर्ती-प्लाजो सेट

जीरो-नेक स्टाइल इस तरह के चिकनकारी शॉर्ट कुर्ती-प्लाजो सेट की खूबसूरती को और ज्यादा बढ़ा देता है। शॉर्ट कुर्ती के साथ जब आप प्लाजो सेट में इसे स्टाइल करेंगी तो ये कमाल लगेगा।

Image credits: instagram
Hindi

वाइट एंड ब्लैक चिकनकारी कुर्ता-पैंट

जॉर्जेट फैब्रिक का इस्तेमाल करके तैयार किया गया यह चिकनकारी कुर्ता, काफी सिंपल और क्लासी लुक दे रहा है। इसे आप ऑफिस में भी पहनकर जा सकती हैं। ये पहनने में काफी कंफर्टेबल रहेगा।

Image credits: social media
Hindi

हैंडक्राफ्ट चिकनकारी कुर्ता-पैंट

रेगुलर स्टाइल के लिए आप ऐसे हैंडक्राफ्ट चिकनकारी कुर्ता-पैंट भी ले सकती हैं। कुर्ती को आप जींस, पैंट आदि के साथ पेयर करके भी लुक को अलग भी बना सकती हैं। ऐसे पीस बहुत सोबर लगते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

चिकनकारी कढ़ाई वर्क कुर्ती-पैंट

प्योर कॉटन के फैब्रिक में आप इस तरह का चिकनकारी कढ़ाई वर्क कुर्ती-पैंट चुन सकती हैं। इसे पहनकर आप काफी सिंपल और एलिगेंट लगेंगी। साथ ही ये लुक में चार चांद लगाएंगे।

Image credits: instagram
Hindi

हैवी चिकनकारी वर्क कुर्ती-पैंट

आपकी अलमारी में एक ऐसा भी हैवी चिकनकारी वर्क कुर्ती-पैंट होना चाहिए। ऐसे Chikankari Kurti को-आर्ड सेट रेगुलर फिट के साथ आते हैं। जो कि पहनकर बहुत ही सोबर लगते हैं।

Image credits: social media

रमजान में मिलेगा स्टाइल+कम्फर्ट का तड़का! पहनें Hina Khan से शरारा सूट

बढ़ जाएगी गरारा सूट की शान, बालों में बनाएं ये खूबसूरत हेयरस्टाइल

शरारा-सूट नहीं, इफ्तार पार्टी में पहनें Suhana Khan से 6 साड़ियां

खुशी से झूम उठेंगी सासू मां ! रमजान पर गिफ्ट करें 5 पायल