बीडेड लेस वाली साड़ी दिखने ही नहीं पहनने में भी काफी खूबसूरत और डिसेंट लगती है। इस तरह के ट्रेंडी और स्टाइलिश लुक के लिए आप ऐसे लेस वाली साड़ी पार्टी में पहन सकती हैं।
नई दुल्हन हो या पुरानी दीदी, इस तरह की ट्रेंडी सीक्वेंस साड़ी अगर पहन ली को भरी महफिल में दिखेंगी आप ही आप। हर कोई आपसे पुछेगा दुकान का पता।
शादी के बाद पहली ईद है, और पार्टी में दिखना है सबसे खास और सुंदर तो ये हैवी एंब्रॉयडरी वाली साड़ी आपके तन की सुंदरता को बढ़ाएगी।
हैवी साड़ी संभालना है मुश्किल तो इस तरह के सिंपल और सोबर स्टाइल में हल्की और पतली बॉर्ड वाली साड़ी भी आपके ऊपर खूब जचेगी।
साड़ी पहनने नहीं आता है कोई बात नहीं ऐसे स्टाइलिश लुक के लिए आप प्री ड्रेप साड़ी लें और इफ्तार या फिर ईद की पार्टी में पहन क्लासी लुक पाएं।
मिरर वर्क साड़ी आजकल काफी ट्रेंड में है आप इस तरह की ट्रेंडी साड़ को इफ्तार पार्टी के लिए ले सकती हैं, जो आपके ऊपर खूब जचेगा।