शरारा-सूट नहीं, इफ्तार पार्टी में पहनें Suhana Khan से 6 साड़ियां
Hindi

शरारा-सूट नहीं, इफ्तार पार्टी में पहनें Suhana Khan से 6 साड़ियां

बीडेड लेस बॉर्डर साड़ी
Hindi

बीडेड लेस बॉर्डर साड़ी

बीडेड लेस वाली साड़ी दिखने ही नहीं पहनने में भी काफी खूबसूरत और डिसेंट लगती है। इस तरह के ट्रेंडी और स्टाइलिश लुक के लिए आप ऐसे लेस वाली साड़ी पार्टी में पहन सकती हैं।

Image credits: Pinterest
हैवी सीक्वेंस साड़ी
Hindi

हैवी सीक्वेंस साड़ी

नई दुल्हन हो या पुरानी दीदी, इस तरह की ट्रेंडी सीक्वेंस साड़ी अगर पहन ली को भरी महफिल में दिखेंगी आप ही आप। हर कोई आपसे पुछेगा दुकान का पता।

Image credits: Pinterest
हैवी एंब्रॉयडरी साड़ी
Hindi

हैवी एंब्रॉयडरी साड़ी

शादी के बाद पहली ईद है, और पार्टी में दिखना है सबसे खास और सुंदर तो ये हैवी एंब्रॉयडरी वाली साड़ी आपके तन की सुंदरता को बढ़ाएगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

सिंपल साड़ी विथ बॉर्डर

हैवी साड़ी संभालना है मुश्किल तो इस तरह के सिंपल और सोबर स्टाइल में हल्की और पतली बॉर्ड वाली साड़ी भी आपके ऊपर खूब जचेगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

प्री ड्रेप साड़ी

साड़ी पहनने नहीं आता है कोई बात नहीं ऐसे स्टाइलिश लुक के लिए आप प्री ड्रेप साड़ी लें और इफ्तार या फिर ईद की पार्टी में पहन क्लासी लुक पाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

मिरर वर्क साड़ी

मिरर वर्क साड़ी आजकल काफी ट्रेंड में है आप इस तरह की ट्रेंडी साड़ को इफ्तार पार्टी के लिए ले सकती हैं, जो आपके ऊपर खूब जचेगा।

Image credits: Pinterest

खुशी से झूम उठेंगी सासू मां ! रमजान पर गिफ्ट करें 5 पायल

पुराना हार नया अवतार ! सुनार से बनवाएं Gold Choker Necklace

Women’s Day पर मम्मी को दें तोहफा ! गिफ्ट करें 5gm Gold Earrings

250 के प्रिंटेड कॉटन ब्लाउज, Daily Wear के लिए बेस्ट डील