250 के प्रिंटेड कॉटन ब्लाउज, Daily Wear के लिए बेस्ट डील
Other Lifestyle Mar 01 2025
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:social media
Hindi
प्रिंटेड ब्लाउज लेटेस्ट डिजाइंस
आजकल प्लेन साड़ी के साथ प्रिंटेड ब्लाउज का क्रेज काफी बढ़ गया है। ये सिंपल होकर भी क्लासी लगते हैं। आप भी इस बार प्रिंटेड ब्लाउज जरूर ट्राई करें।
Image credits: social media
Hindi
हैंड प्रिंट बंदगला ब्लाउज
हैंड प्रिंट बंदगला ब्लाउज बहुत गॉर्जियस लुक देते हैं। बाजार में 200-300 तक ऐसा ब्लाउज मिल जायेगा। आप इसे किसी भी साटन या प्लेन साड़ी संग वियर खूबसूरत लगेंगी।
Image credits: social media
Hindi
बूटी प्रिंट डीप नेक ब्लाउज
बूटी प्रिंट पर ये डीप नेक ब्लाउज प्लेन साड़ी में जान डाल देगा। आप मिनिमल साड़ी और लॉन्ग इयररिंग्स के साथ इसे वियर करें। ऐसे ब्लाउज ऑनलाइन 200 रु तक मिल जायेंगे।
Image credits: pinterest
Hindi
प्लंजिंग नेक प्रिंटेड ब्लाउज
कॉटन फैब्रिक में आप ऐसा प्लंजिंग नेक प्रिंटेड ब्लाउज भी ले सकती हैं। इस तरह के ब्लाउज डिजाइन बहुत गॉर्जियस लुक देते हैं। आप बोल्ड लुक पसंद करती हैं तो इसे स्टाइल करें।
Image credits: social media
Hindi
स्टैंड कॉलर नेक ब्लाउज
कॉलर नेक ब्लाउज डिसेंट लगने के साथ फॉर्मल लगते हैं। आप ज्यादा ज्वेलरी पहनना पसंद नहीं करती हैं तो इससे इंस्पिरेशन ले सकती हैं। टेलर भैया 200 रु तक इसे सिल देंगे।
Image credits: instagram
Hindi
हाफ स्लीव प्रिंटेड ब्लाउज
ऐसे ब्लाउज रेडीमेड और स्टिच दोनों पैट्रन पर मिल जायेंगे। इस तरह के हाफ स्लीव वाले प्रिंटेड ब्लाउज काफी डिमांड में रहते हैं। इसे पहनकर आप किसी हीरोइन से कम नहीं लगेंगी।