250 के प्रिंटेड कॉटन ब्लाउज, Daily Wear के लिए बेस्ट डील
Hindi

250 के प्रिंटेड कॉटन ब्लाउज, Daily Wear के लिए बेस्ट डील

प्रिंटेड ब्लाउज लेटेस्ट डिजाइंस
Hindi

प्रिंटेड ब्लाउज लेटेस्ट डिजाइंस

आजकल प्लेन साड़ी के साथ प्रिंटेड ब्लाउज का क्रेज काफी बढ़ गया है। ये सिंपल होकर भी क्लासी लगते हैं। आप भी इस बार प्रिंटेड ब्लाउज जरूर ट्राई करें।

Image credits: social media
हैंड प्रिंट बंदगला ब्लाउज
Hindi

हैंड प्रिंट बंदगला ब्लाउज

हैंड प्रिंट बंदगला ब्लाउज बहुत गॉर्जियस लुक देते हैं। बाजार में 200-300 तक ऐसा ब्लाउज मिल जायेगा। आप इसे किसी भी साटन या प्लेन साड़ी संग वियर खूबसूरत लगेंगी।

Image credits: social media
बूटी प्रिंट डीप नेक ब्लाउज
Hindi

बूटी प्रिंट डीप नेक ब्लाउज

बूटी प्रिंट पर ये डीप नेक ब्लाउज प्लेन साड़ी में जान डाल देगा। आप मिनिमल साड़ी और लॉन्ग इयररिंग्स के साथ इसे वियर करें। ऐसे ब्लाउज ऑनलाइन 200 रु तक मिल जायेंगे।

Image credits: pinterest
Hindi

प्लंजिंग नेक प्रिंटेड ब्लाउज

कॉटन फैब्रिक में आप ऐसा प्लंजिंग नेक प्रिंटेड ब्लाउज भी ले सकती हैं। इस तरह के ब्लाउज डिजाइन बहुत गॉर्जियस लुक देते हैं। आप बोल्ड लुक पसंद करती हैं तो इसे स्टाइल करें। 

Image credits: social media
Hindi

स्टैंड कॉलर नेक ब्लाउज

कॉलर नेक ब्लाउज डिसेंट लगने के साथ फॉर्मल लगते हैं। आप ज्यादा ज्वेलरी पहनना पसंद नहीं करती हैं तो इससे इंस्पिरेशन ले सकती हैं। टेलर भैया 200 रु तक इसे सिल देंगे।

Image credits: instagram
Hindi

हाफ स्लीव प्रिंटेड ब्लाउज

ऐसे ब्लाउज रेडीमेड और स्टिच दोनों पैट्रन पर मिल जायेंगे। इस तरह के हाफ स्लीव वाले प्रिंटेड ब्लाउज काफी डिमांड में रहते हैं। इसे पहनकर आप किसी हीरोइन से कम नहीं लगेंगी। 

Image credits: social media

घर के चिराग को दें टॉप क्लास नाम, अर्थ भी है बेहद खास

गर्मी का नहीं होगा एक 1% एहसास, जिम में पहनें Disha Patani सी Sports Bra

Ramadan में सभी कहेंगे माशाल्लाह ! पहनें Tiger Shroff से 5 कुर्ते

रमजान में मिलेगा नवाबी ठाठ-बाठ, पहनें Sara Ali Khan से स्टाइलिश Suit