आजकल प्लेन साड़ी के साथ प्रिंटेड ब्लाउज का क्रेज काफी बढ़ गया है। ये सिंपल होकर भी क्लासी लगते हैं। आप भी इस बार प्रिंटेड ब्लाउज जरूर ट्राई करें।
हैंड प्रिंट बंदगला ब्लाउज बहुत गॉर्जियस लुक देते हैं। बाजार में 200-300 तक ऐसा ब्लाउज मिल जायेगा। आप इसे किसी भी साटन या प्लेन साड़ी संग वियर खूबसूरत लगेंगी।
बूटी प्रिंट पर ये डीप नेक ब्लाउज प्लेन साड़ी में जान डाल देगा। आप मिनिमल साड़ी और लॉन्ग इयररिंग्स के साथ इसे वियर करें। ऐसे ब्लाउज ऑनलाइन 200 रु तक मिल जायेंगे।
कॉटन फैब्रिक में आप ऐसा प्लंजिंग नेक प्रिंटेड ब्लाउज भी ले सकती हैं। इस तरह के ब्लाउज डिजाइन बहुत गॉर्जियस लुक देते हैं। आप बोल्ड लुक पसंद करती हैं तो इसे स्टाइल करें।
कॉलर नेक ब्लाउज डिसेंट लगने के साथ फॉर्मल लगते हैं। आप ज्यादा ज्वेलरी पहनना पसंद नहीं करती हैं तो इससे इंस्पिरेशन ले सकती हैं। टेलर भैया 200 रु तक इसे सिल देंगे।
ऐसे ब्लाउज रेडीमेड और स्टिच दोनों पैट्रन पर मिल जायेंगे। इस तरह के हाफ स्लीव वाले प्रिंटेड ब्लाउज काफी डिमांड में रहते हैं। इसे पहनकर आप किसी हीरोइन से कम नहीं लगेंगी।