रमजान में मिलेगा नवाबी ठाठ-बाठ, पहनें Sara Ali Khan से स्टाइलिश Suit
Hindi

रमजान में मिलेगा नवाबी ठाठ-बाठ, पहनें Sara Ali Khan से स्टाइलिश Suit

बनारसी फ्लेयर्ड सूट
Hindi

बनारसी फ्लेयर्ड सूट

इफ्तारी में पहनने के लिए चाहिए कुछ हटके और ट्रेडिश्नल पीस तो आप ऐसे बनारसी फ्लेयर्ड सूट पहन अपनी सुंदरता बढ़ा सकती हैं।

Image credits: Pinterest
चिकनकारी शरारा सेट
Hindi

चिकनकारी शरारा सेट

गरारा से कुछ हटके चाहिए, तो इफ्तारी के लिए चुनें सारा अली खान से चिकनकारी पैर्न में शरारा सेट। पहनने में आरामदायक और दिखने में खूबसूरत, सूट की ये पीस स्टाइलिश है।

Image credits: Pinterest
चूड़ीदार सूट
Hindi

चूड़ीदार सूट

चूड़ी दार सूट की खूबसूरती की क्या ही बात करना, सालों से ये ट्रेंड में रही है और पहनने के बाद बहुत जचती है।

Image credits: Pinterest
Hindi

बीडेड वर्क सूट

बीडेड वर्क वाली ये स्ट्रेट सूट सेट भी आपको इफ्तार पार्टी में नवाबी ठाठ-बाठ और सुंदरता देगी। इस तरह के स्टाइलिश सूट आपके हुस्न पर चार चांद लगा देगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

गरारा सूट डिजाइन

गरारा सूट तो ईद और रमजान के दौरान खूब पहना जाता है, ऐसे में शाम की रमजान और गरारा सूट की खूबसूरती आपके ऊपर खूब जचेगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

अनारकली सूट

इफ्तार पार्टी में दिखना है सबसे हटके तो आप अपनी खूबसूरती को बढ़ाने के लिए ऐसे सिंपल और सोबर अनारकली सूट पहन सकती हैं।

Image credits: Pinterest

होली पर अपने आउटफिट के साथ पहनें Trendy Earrings, देखें नए डिजाइन

ऑफिस में है होली पार्टी तो पहने सफेद सूट, इस आउटफिट लगेंगी बवाल

Ex करने लगेगा फॉलो ! री-क्रिएट करें Shraddha Kapoor सी 6 ड्रेस

Ukraine :ओल्गा कुरीलेंको का फैशन है जानदार, पार्टी के लिए करें कॉपी