इफ्तारी में पहनने के लिए चाहिए कुछ हटके और ट्रेडिश्नल पीस तो आप ऐसे बनारसी फ्लेयर्ड सूट पहन अपनी सुंदरता बढ़ा सकती हैं।
गरारा से कुछ हटके चाहिए, तो इफ्तारी के लिए चुनें सारा अली खान से चिकनकारी पैर्न में शरारा सेट। पहनने में आरामदायक और दिखने में खूबसूरत, सूट की ये पीस स्टाइलिश है।
चूड़ी दार सूट की खूबसूरती की क्या ही बात करना, सालों से ये ट्रेंड में रही है और पहनने के बाद बहुत जचती है।
बीडेड वर्क वाली ये स्ट्रेट सूट सेट भी आपको इफ्तार पार्टी में नवाबी ठाठ-बाठ और सुंदरता देगी। इस तरह के स्टाइलिश सूट आपके हुस्न पर चार चांद लगा देगी।
गरारा सूट तो ईद और रमजान के दौरान खूब पहना जाता है, ऐसे में शाम की रमजान और गरारा सूट की खूबसूरती आपके ऊपर खूब जचेगी।
इफ्तार पार्टी में दिखना है सबसे हटके तो आप अपनी खूबसूरती को बढ़ाने के लिए ऐसे सिंपल और सोबर अनारकली सूट पहन सकती हैं।