होली पर अपने आउटफिट के साथ पहनें Trendy Earrings, देखें नए डिजाइन
Other Lifestyle Mar 01 2025
Author: Bimla Kumari Image Credits:pinterest
Hindi
पिंक बाली और झुमका
बाली के साथ झुमके वाला इयररिंग बिल्कुल नए और ट्रेंडी डिजाइन है। आप इसे किसी भी सफेद और पिंक कलर के आउटफिट के साथ इसे वियर कर सकते हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
यलो इयर रिंग
यलो इयर रिंग को आप अपने मैचिंग वाले आउटफिट के साथ वियर करें। आप ये मोती वाले इयररिंग को साड़ी और सूट के साथ वियर करें।
Image credits: pinterest
Hindi
पर्ल इयर रिंग
पर्ल वाले इयररिंग बेहद खूबसूरत और सुंदर है। इसे पहनने पर आपका लुक बेहद खूबसूरत और क्लासिक लगेगा। आप होली के मौके पर इसे वियर कर सकते हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
सफेद और हरे रंग का झुमका
होली के मौके पर अगर आपका आटफिट सफेद और हरे रंग का है तो आप इस झुमके को वियर करें। इसमें आप बला की खूबसूरक लगेंगी।
Image credits: pinterest
Hindi
ऑरेंज पिंक इयररिंग
रंगो के त्योहार होली पर अगर रंगीन कपड़े पहन रहे हैं, तो आप ये इयर रिंग वियर करें। ये इयर रिंग बेहद क्लासिक और पर्फेक्ट लगेंगे। ऐसे इयर रिंग का वेट बेहद लाइट होता है।
Image credits: pinterest
Hindi
ब्लैक मेटल इयररिंग
आप इस इयर रिंग को सूट साड़ी के अलावा वेस्टन कपड़ों के साथ भी वियर कर सकते हैं। इसका वेट लाइट होता है। जिसे आप लंबे समय तक भी पहनें तो आप फ्री फील करेंगे।
Image credits: pinterest
Hindi
कलरफुल इयररिंग
अपने कलरफुल आउटफिट के साथ आप ये इयररिंग पहनें। इसमें आप बला की खूबसूरत लगेंगी।