ओल्गा कुरीलेंको एक यूक्रेनी-फ्रेंच अभिनेत्री और मॉडल हैं, जिन्हें जेम्स बॉन्ड फिल्म Quantum of Solace (2008) में बॉन्ड गर्ल "कैमिल मोंटेस" की भूमिका निभाने के लिए जाना जाता है।
45 की उम्र में भी ओल्गा बेहद हसीन हैं। उनके चेहरे और फिगर पर उम्र का असर नजर नहीं आता है। एक्टिंग के साथ उनका फैशन सेंस भी गजब का है।
एक बेटे की मां ओल्गा कुरीलेंको का यह ड्रेस काफी खूबसूरत हैं। स्ट्रैप्स न्यूड कलर के ड्रेस पर व्हाइट लीफ पैटर्न डिजाइन बनाया गया है। खुले बाल में कमाल की लग रही हैं।
ब्लैक कलर के शिमरी ड्रेस में ओल्गा कुरीलेंको गॉर्जियस लग रही हैं। दोस्तों के साथ पार्टी के लिए उनके इस आउटफिट को आप कॉपी कर सकती हैं।
तन पर अगर आप ओल्गा कुरीलेंको की तरह गाउन सजा लेंगी तो ना तो ज्वेलरी की जरूरत होगी और ना ही हैवी मेकअप की। गोल्डन शिमरी गाउन आप इस तरह के फैब्रिक लेकर बनवा सकती हैं।
अगर आपका फिगर यूक्रेन के इस अदाकारा की तरह है तो फिर इस तरह की टाइट फिटिंग जंप सूट ट्राई कर सकती हैं। फ्लोरल प्रिंट जंपसूट ट्राई कर सकती हैं।
ओल्गा कुरीलेंको के निजी जीवन के बारे में बात करें तो उन्होंने दो बार शादी की, लेकिन उनकी शादियां ज्यादा दिन नहीं चली। ह एक बेटे की मां हैं और पेरिस में रहती हैं।