Ukraine :ओल्गा कुरीलेंको का फैशन है जानदार, पार्टी के लिए करें कॉपी
Hindi

Ukraine :ओल्गा कुरीलेंको का फैशन है जानदार, पार्टी के लिए करें कॉपी

कौन हैं ओल्गा कुरीलेंको (Olga Kurylenko)
Hindi

कौन हैं ओल्गा कुरीलेंको (Olga Kurylenko)

ओल्गा कुरीलेंको एक यूक्रेनी-फ्रेंच अभिनेत्री और मॉडल हैं, जिन्हें जेम्स बॉन्ड फिल्म Quantum of Solace (2008) में बॉन्ड गर्ल "कैमिल मोंटेस" की भूमिका निभाने के लिए जाना जाता है।

Image credits: instagram
45 की कातिल हसीना
Hindi

45 की कातिल हसीना

45 की उम्र में भी ओल्गा बेहद हसीन हैं। उनके चेहरे और फिगर पर उम्र का असर नजर नहीं आता है। एक्टिंग के साथ उनका फैशन सेंस भी गजब का है।

Image credits: instagram
स्ट्रैप्स ड्रेस में ओल्गा कुरीलेंको
Hindi

स्ट्रैप्स ड्रेस में ओल्गा कुरीलेंको

एक बेटे की मां ओल्गा कुरीलेंको का यह ड्रेस काफी खूबसूरत हैं। स्ट्रैप्स न्यूड कलर के ड्रेस पर व्हाइट लीफ पैटर्न डिजाइन बनाया गया है। खुले बाल में कमाल की लग रही हैं।

Image credits: instagram
Hindi

ब्लैक शिमरी टॉप विद पैंट

ब्लैक कलर के शिमरी ड्रेस में ओल्गा कुरीलेंको गॉर्जियस लग रही हैं। दोस्तों के साथ पार्टी के लिए उनके इस आउटफिट को आप कॉपी कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

गोल्डन शिमरी गाउन

तन पर अगर आप ओल्गा कुरीलेंको की तरह गाउन सजा लेंगी तो ना तो ज्वेलरी की जरूरत होगी और ना ही हैवी मेकअप की। गोल्डन शिमरी गाउन आप इस तरह के फैब्रिक लेकर बनवा सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

फ्लोरल प्रिंट क्रिस क्रॉस जंपसूट

अगर आपका फिगर यूक्रेन के इस अदाकारा की तरह है तो फिर इस तरह की टाइट फिटिंग जंप सूट ट्राई कर सकती हैं। फ्लोरल प्रिंट जंपसूट ट्राई कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

ओल्गा कुरीलेंको के बारे में अहम बातें

ओल्गा कुरीलेंको के निजी जीवन के बारे में बात करें तो उन्होंने दो बार शादी की, लेकिन उनकी शादियां ज्यादा दिन नहीं चली। ह एक बेटे की मां हैं और पेरिस में रहती हैं।

Image credits: instagram

NRI लगेंगी आप, ब्लाइंड डेट पर पहनें 7 Ukraine Vyshyvanka ड्रेस

बहू नहीं लगेंगी परी! अंकिता लोखंडे की Hairstyle से पाएं बेस्ट लुक

रमजान पर स्टाइल के साथ पाएं कम्फर्ट, पहनें Dipika Kakar से 7 सूट

वूमेंस डे पर सिस्टर को दें ट्रेंडी Tear Drop Earring, ₹300 में मिलेगा हैवी लुक