रमजान पर स्टाइल के साथ पाएं कम्फर्ट, पहनें Dipika Kakar से 8 सूट
Other Lifestyle Mar 01 2025
Author: Nitu Kumari Image Credits:instagram
Hindi
रॉयल ब्लू अनारकली सूट
रॉयल ब्लू प्लेन अनारकली सूट में दीपिका की सादगी देखते ही बनती है। रमजान के पाक महीने में आप इस तरह के सलवार सूट पहनकर इबादत कर सकती हैं।
Image credits: Dipika kakar/instagram
Hindi
थ्रेड वर्क ब्लैक सूट
लॉन्ग फ्रंट कट सूट हमेशा ट्रेंड में रहते हैं। ब्लैक कलर की कॉटन सूट पर व्हाइट थ्रेड का सुंदर काम किया गया है। देखने में यह सूट काफी हैवी लगता है, लेकिन काफी लाइट वेट रहता है।
Image credits: Instagram
Hindi
मिरर वर्क पिंक सलवार सूट
मिरर वर्क पिंक कलर की सलवार सूट काफी गॉर्जियस लगता है। ईद के लिए आप इस तरह के सलवार सूट आप खरीद सकती हैं। कई ऑनलाइन साइट पर सूट पर ऑफर चल रहे हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
गोट्टा पट्टी येलो शरारा
ईद के लिए अगर आप तैयारी अभी से शुरू कर दी है तो दिल्ली के चांदनी चौक मार्केट में जाइए और गोट्टा पट्टी सूट लेकर आईं। काफी कम कीमत पर इस तरह के सूट आपको मिल जाएंगे।
Image credits: instagram
Hindi
व्हाइट सूट विद पर्पल प्रिंट
अगर आपको लाइट वेट सूट पसंद है तो इस तरह के व्हाइट सूट क्लोसेट में शामिल कर सकती हैं। पर्पल प्रिंट सूट के साथ मैचिंग दुपट्टे कैरी करें और ऑक्सीडाइज ज्वेलरी पहनें।
Image credits: Dipika kakar/instagram
Hindi
पिंक कॉटन प्लेन सूट
पिंक कलर के कॉटन सूट आपको खूबसूरत बनाते हैं। घर पर इसे आराम से पहन सकती हैं। इस तरह के कपड़े लेकर आप टेलर से सिलवा सकती हैं।